Vayam Bharat

कर्नाटक: हुबली में नेहा हीरेमेथ के परिवार से मिले जेपी नड्डा, घटना की CBI जांच की मांग

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने रविवार को कर्नाटक के हुब्बली-धारवाड़ में कांग्रेस कॉर्पोरेटर निरंजन हिरेमथ से मुलाकात की और उनकी बेटी नेहा की हत्या पर दुख जताया. मुलाकात के बाद नड्‌डा ने कहा कि हम इस मामले में CBI जांच की मांग करते हैं.

Advertisement

नड्‌डा ने कहा कि अगर राज्य सरकार चाहे तो तो वे इस केस को CBI को ट्रांसफर कर सकती है. भाजपा इसमें साथ देगी, ताकि नेहा को न्याय मिले, इंसानियत को न्याय मिले और ऐसे मामले फिर न हों. यहां तक कि नेहा के पिता ने भी CBI जांच की मांग की है क्योंकि उन्हें राज्य की पुलिस पर भरोसा नहीं है.

निरंजन हिरेमथ ने कहा कि नेहा की हत्या को लेकर मैंने पुलिस को 8 लोगों के नाम दिए थे. उन्होंने एक को भी अब तक नहीं पकड़ा है. अगर वे आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकते, तो केस CBI को दे दें.

निरंजन ने कहा- इस मामले में कमिश्नर एक महिला है, फिर भी वह एक लड़की की हत्या को गंभीरता से नहीं ले रही हैं. कमिश्नर किसी दबाव में काम कर रही हैं. मेरा विश्वास अब टूट रहा है. मामले में लापरवाही के लिए कमिश्नर का तबादला किया जाना चाहिए.

नेहा की हत्या के खिलाफ विरोध जताने के लिए हुब्बली के मुस्लिम समुदाय ने सोमवार को बंद का आह्वान किया है. धारवाड़ की अंजुमन-ए-इस्लाम समिति के प्रेसिडेंट इस्माइल तमतगार ने कहा कि सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक मुस्लिम समुदाय के सभी व्यापारी नेहा की आत्मा की शांति की दुआ करते हुए दुकानें बंद रखेंगे.

उन्होंने कहा कि हम नेहा के परिवार के साथ हैं. हम अपनी दुकानों पर जस्टिस फॉर नेहा के पोस्टर लगाएंगे. नेहा के लिए एक रैली भी निकाली जाएगी. हमारा प्रदर्शन ये संदेश देने के लिए है कि किसी बच्ची के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए. हम इस हत्या की आलोचना करते हैं.

Advertisements