छेड़छाड़ पर कर्नाटक मंत्री का गैर-जिम्मेदाराना बयान, कहा – ‘बड़े शहरों में होता रहता है…

बेंगलुरु के सुद्दागुंटेपल्या इलाके में 4 अप्रैल को दो लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई. यह घटना भारती लेआउट में हुई, जहां सीसीटीवी कैमरे में दिखा कि एक युवक दो लड़कियों के पास आता है और उनमें से एक को जबरदस्ती दीवार की ओर धक्का देता है, फिर वहां से भाग जाता है. इस घटना पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर का बयान सामने आया है, जो काफी विवादित माना जा रहा है.

Advertisement

जी परमेश्वर ने कहा, “इस तरह की घटनाएं बड़े शहरों में अक्सर हो जाती हैं.” उनके इस बयान की कड़ी आलोचना हो रही है, क्योंकि लोग इसे अपराध को हल्के में लेने जैसा मान रहे हैं. हालांकि, मंत्री ने यह भी कहा कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उन्होंने पुलिस को सख्त निगरानी रखने का निर्देश दिया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वीडियो भी शेयर किया गया है. यूजर के मुताबिक, घटना बेंगलुरु के बीटीएम लेआउट में घटी है, लड़कियों के साथ यह घटना 4 अप्रैल की रात 1.52 बजे के आसपास हुई. इस घटना के बाद दोनों लड़कियां रोते और चिल्लाते हुए दिख रही हैं. घटना को लेकर बेंगलुरु पुलिस ने कहा कि अभी मामले की जांच चल रही है. दोषियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. हालांकि, पीड़िता ने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है

इससे पहले भी आ चुके हैं कई मामले

पिछले साल अगस्त में भी ऐसी ही एक घटना कैमरे में कैद हुई थी. बेंगलुरु के कोनानाकुंटे इलाके में एक महिला को सुबह की सैर के दौरान एक व्यक्ति ने छेड़ा था. आरोपी कैब ड्राइवर को घटना के दो दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2023 में बेंगलुरु में महिलाओं के खिलाफ अपराध में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जिसमें पुलिस ने 3,260 मामले दर्ज किए, जिनमें 1,135 छेड़छाड़ से संबंधित थे.

Advertisements