Vayam Bharat

कर्नाटक: अनमैरिड कपल्स की होटल्स में नो एंट्री, बेंगलुरु में हिंदु नेता की मांग

ओयो (OYO) होटल्स के एक फैसले ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी. दरअसल, बीते दिनों ओयो ने एक फैसला लिया कि अब अविवाहित जोड़ों (Unmarried Couple) को रूम नहीं दिया जाएगा. हालांकि इसकी शुरुआत सिर्फ उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुई है. इस पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कोई इसे सही ठहरा रहा है तो कोई इस फैसले का काफी विरोध भी कर रहे हैं.

Advertisement

इस बीच अब कर्नाटक के बेंगलुरु में ऐसा करने की मांग को लेकर आवाज उठने लगे हैं. कर्नाटक में हिंदू एक्टिविस्ट और पूर्व बजरंग दल संयोजक तेजस गौड़ा ने डीजीपी को पत्र लिख मांग की है कि अविवाहित जोड़ों को पब्लिक प्लेसेज पर न जाने दिया जाए. होटल रेस्त्रां पर भी उनकी एंट्री पर बैन लगाया जाए. तेजस गौड़ा ने कहा कि अगर ये मांग नहीं मानी गई तो कोर्ट में भी याचिका दाखिल करेंगे. इस दौरान उन्होंने को लिविंग पीजी पर भी सवाल उठाए.

वीकेंड पर कॉलेज स्टूडेंट्स का लगता है जमावड़ा

तेजस गौड़ा ने कहा कि बेंगलुरु में स्कूल कॉलेज जाने वाले युवक युवतियां पब्लिक प्लेसेज में जाते हैं, अश्लीलता फैलाते हैं. इस तरह यूथ गलत रास्ते पर जा रहा है. पार्क में 80 प्रतिशत कॉलेज जाने वाले युवा रहते हैं. ये हमारी संस्कृति नहीं है. ये सनातन परंपरा के खिलाफ है. उन्होंने बताया कि 8 साल पहले यहां गैंगरेप हुआ था, तब से वो इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठा रहे हैं.

वहीं, इसके लिए उन्होंने कर्नाटक डीजीपी, बेंगलुरु सीपी, बीबीएमपी कमिश्नर को पत्र लिखा है. उन्होंने बड़ा दावा करते हुए बताया कि यहां को लिविंग पीजी भी चल रही हैं, जिसकी अनुमति सरकार की तरफ से नहीं है. लेकिन आपस में कमिशन खोरी करके लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है.

‘बात नहीं मानी तो कोर्ट तक जाएंगे’

हिंदू एक्टिविस्ट ने कहा कि 8 साल से वो लड़ाई लड़ रहे हैं, अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वो कोर्ट जाएंगे. उन्होंने कहा एक साथ रहने का कोई कानून नहीं है, तो ये सब गैर कानूनी तरीके से हो रहा है. इसके लिए वो कोर्ट में याचिका देंगे. उन्होंने बेंगलुरु में हुए हाल ही के कुछ मामलों का हवाला देते हुए कहा कि सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, इसके लिए लड़ाई जारी रहेगी.

 

Advertisements