कर्नाटक के 14 प्रमुख मंदिरों से प्रसाद अब आप घर भी मंगा सकते हैं. प्रसाद का ऑर्डर ऑनलाइन किया जा सकता है. प्रदेश में ई-प्रसाद की सुविधा शुरू की गई है. इसके तहत आप वेबसाइट csc.devalayas.com के माध्यम से प्रसाद ऑर्डर कर सकते हैं
जो भक्त मंदिरों का प्रसाद प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें विभाग की आधिकारिक वेबसाइट csc.devalayas.com पर क्लिक करना होगा. वेबसाइट पर ऊपर दाईं ओर लॉग इन विद डिजिटल सेवा कनेक्ट का विकल्प आएगा. इस पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा. यहां यूजर अपना ईमेल और पासवर्ड दर्ज करें. यदि आपने अभी तक डिजिटल सेवा कनेक्ट के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो आपको पहले साइन अप करना होगा.
इन मंदिरों का प्रसाद ऑनलाइन कर सकते हैं ऑर्डर
बेंगलुरु में श्री विनायकस्वामी मंदिर, गवीपुर में श्री गवी गंगाधरेश्वर स्वामी मंदिर, हलासुर में श्री सोमेश्वर स्वामी मंदिर, मेलुकोटे, मंड्या में श्री चालुवनारायण स्वामी मंदिर, मैसूर के नंजनगुड में श्री श्रीकंठेश्वर स्वामी मंदिर, कोलार के मलूर में श्री पुसन्ना वेंकटरमण स्वामी मंदिर, कोल्लूर में श्री मूकाम्बिका मंदिर, बीदर में श्री क्षेत्र झरानी नरसिम्हा मंदिर, बेलगाम में श्री रेणुका यल्लम्मा मंदिर, दक्षिण कन्नड़ के कुक्के में श्री सुब्रह्मण्य मंदिर, बेल्लारी में श्री कनक दुर्गम्मा मंदिर, विजयनगर के हुविनाहदगली में श्री मैलारालिंगेश्वर मंदिर, कोप्पल में श्री हुलीगेम्मा मंदिर और कलबुर्गी के गणगापुर में श्री गुरुदत्तात्रेय स्वामी मंदिर का प्रसाद ऑनलाइन उपलब्ध होगा.
हाल के दिनों में दूरदराज के मंदिरों में जाकर भीड़ के बीच भगवान के दर्शन करना मुश्किल हो गया है. इसी के चलते ई प्रसाद की सुविधा शुरू की गई है. कई लोग कर्नाटक के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करना चाहते हैं. लेकिन किसी वजह से ये संभव नहीं हो पाता. खासकर बुजुर्ग, दिव्यांग, छोटे बच्चे और गर्भवती महिलाएं, जोकि मंदिर नहीं जा पाते, उनके लिए ई प्रसाद सुविधा काफी लाभकारी है.