क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर के लिए 1 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा कर दी है. उन्होंने एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 1 सौ 11 करोड़ रुपये का इनाम देने की बात कही है. उन्हें वीडियो में बोलते हुए सुना जा रहा है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई के जरिए कराई गई थी.
क्षत्रिय करणी सेना के एक्स हैंडल पर उनका वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह कह रहे हैं, “मुझे सिर्फ इतना पता है कि हमारी धरोहर परम आदरणीय अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई के द्वारा कराई गई थी, जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा. उस पुलिसकर्मी को 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 1 सौ 11 करोड़ रुपये का पुरस्कार करणी सेना के तरफ से दिया जाएगा. हमें और देशवासियों को भयभीत नहीं भयमुक्त भारतवर्ष की जरूरत है.”
गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी
जो पुलिसकर्मी आंतकवादी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा उस पुलिसकर्मी को @RRKarniSena की तरफ से 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए नगद इनाम दिया जाएगा@IAMRAJSHEKHAWAT pic.twitter.com/QnTEwGAi9j
— Karni Sena (@RRKarniSena) October 21, 2024
दरअसल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बरार ने सोशल मीडिया पर गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. उसने कहा था कि गोगामेड़ी को उसने दो से तीन बार चेतावनी दी थी लेकिन वह नहीं माना. इसलिए शूट कर दिया. अब करणी सेना के राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की बात कही है. लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है और कहा जाता है कि वह जेल से ही हर हत्या की साजिश रचता है.
बाबा सिद्दीकी की हत्या
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर का ऑफर राज शेखावत ने ऐसे समय पर दिया है जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हाल ही में NCP के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली, जिनकी 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं सलमान खान को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से कई बार धमकी दी जाती है. अब राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई के ही एनकाउंटर का ऑफर दे दिया.