इकरा हसन से निकाह की ख्वाहिश जताने वाला करणी सेना नेता योगेंद्र राणा ‘लापता’, मोबाइल भी बंद

समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र राणा अब फरार हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उन्होंने सांसद इकरा हसन से ‘निकाह’ करने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद से इस पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया।

Advertisement

वीडियो के वायरल होते ही न केवल राजनीतिक हलचल मच गई, बल्कि मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में एक महिला ने राणा के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई। शिकायतकर्ता सुनीता नाम की महिला का आरोप है कि इस तरह की सार्वजनिक टिप्पणी न सिर्फ एक महिला की गरिमा के खिलाफ है, बल्कि इससे समाज में गलत संदेश भी जाता है।

FIR दर्ज होने के बाद से ही योगेंद्र राणा फरार हैं। पुलिस का कहना है कि उनकी आखिरी लोकेशन उत्तराखंड बॉर्डर के पास मिली थी, लेकिन उसके बाद से उनका फोन बंद है और उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही।सपा नेताओं का कहना है कि यह केवल एक महिला सांसद को बदनाम करने का प्रयास नहीं, बल्कि एक सोची-समझी राजनीतिक साजिश है। पार्टी प्रवक्ताओं ने आरोप लगाया है कि इस वीडियो के जरिए नफरत फैलाने और सियासी फायदे के लिए महिला सांसद को निशाना बनाया जा रहा है।

पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और विभिन्न जिलों में दबिश दी जा रही है। फिलहाल पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है।वहीं इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई यूज़र्स ने राणा की गिरफ्तारी की मांग की है, जबकि कुछ लोग इसे ‘राजनीतिक स्टंट’ बता रहे हैं।

यह पूरा मामला महिला जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर की जाने वाली टिप्पणियों और उनके दुष्परिणामों पर फिर से बहस छेड़ रहा है।

Advertisements