UP: ‘तुम मुझे जानते नहीं.. मैं सपा सांसद का भतीजा हूं…’ करणी सेना के मीडिया प्रभारी को जान से मारने की धमकी

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में करणी सेना के मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार को जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. पीड़ित का आरोप है कि समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद के भतीजे ने उन्हें सोशल मीडिया पर गालियां दीं और फिर फोन पर भी धमकाया.

Advertisement

दिनेश कुमार का कहना है कि आरोपी ने पहले फेसबुक पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और फिर कहीं से उनका नंबर निकालकर फोन कर धमकी देने लगा. उसने कहा कि तुम मुझे जानते नहीं, मैं सपा सांसद का भतीजा हूं, और घर में घुसकर मारने की धमकी दी.

करणी सेना के मीडिया प्रभारी को जान से मारने की धमकी

पीड़ित ने बताया कि उसने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हुए हमले को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था कि यह हमला नहीं, आपके गहने हैं. इस पोस्ट पर भी आरोपी ने गाली-गलौज की और उन्हें परेशान करने लगा.

घटना के बाद दिनेश कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. कोतवाली नगर के SHO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है.

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस साक्ष्य एकत्र कर रही है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में जब सपा सांसद से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन बंद मिल. वहीं, सपा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि वह इस बारे में जानकारी लेकर बताएंगे.

Advertisements