भारत के धाकड़ बल्लेबाज करुण नायर का डॉमेस्टिक क्रिकेट में जलवा जारी है. हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में एक के बाद एक शतक ठोक कर टीम इंडिया के दरवाजे खटखटाने वाले करुण नायर इस वक्त रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं और यहां भी उनका बल्ला आग ही उगल रहा है. इस बल्लेबाज ने अब एक और शतक जड़ दिया है. रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मैच में विदर्भ के लिए खेलते हुए करुण ने तमिलनाडु के खिलाफ 15 बाउंड्री की मदद से शानदार सेंचुरी लगाई.
क्वार्टर फाइनल में खेली शतकीय पारी
रणजी ट्रॉफी में विदर्भ और तमिलनाडु के बीच नागपुर के कलामना वीसीए ग्राउंड पर 8 फरवरी से क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरू हुआ. इस मैच में पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है और विदर्भ करुण के नाबाद शतक की मदद से मजबूत स्थिति में है. विदर्भ ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. पहले दिन के खेल तक विदर्भ ने 89 ओवरों में 6 विकेट खोकर 264 रन बना लिए हैं
अथर्व तायडे, ध्रुव शौरी और आदित्य ठाकरे अहम मुकाबले में फ्लॉप रहे. अथर्व 10 गेंदों में खाता भी नहीं खोल पाए. ध्रुव ने 51 गेंदों में 26 रन बनाए. वहीं आदित्य 18 गेंदों में 5 रन ही बना सके. लेकिन दानिश मालेवार ने 119 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली. दानिश ने अपनी हाफ सेंचुरी में 13 चौके लगाए. वहीं करुण नायर उनसे भी एक कदम आगे निकल गए और रणजी क्वार्टर फाइनल में शतक जड़ दिया. करुण 180 गेंदों में 100 रनों पर नाबाद हैं. उन्होंने इस शतकीय पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया.