विजय हजारे ट्रॉफी में शतक पर शतक ठोकने वाले बल्लेबाज करुण नायर का बल्ला सेमीफाइनल मुकाबले में भी चला. करुण नायर ने महाराष्ट्र के खिलाफ 44 गेंदों में नाबाद 88 रनों की पारी खेली. करुण नायर जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखकर यही लग रहा था कि वो लगातार पांचवां शतक लगा देंगे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. वो इसलिए क्योंकि करुण नायर को गेंद ही कम मिली. दरअसल विदर्भ के ओपनर यश राठौड़ और ध्रुव शौरी, दोनों 34.4 ओवर तक टिक गए, दोनों ने शतक लगाया और इसलिए करुण नायर को ज्यादा गेंद खेलने को नहीं मिली. हालांकि कम गेंद मिलने के बावजूद उन्होंने तूफानी अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को 380 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया.
करुण नायर हैं टॉप बल्लेबाज
विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इस खिलाड़ी ने 752 की औसत से 752 रन बनाए हैं. बड़ी बात ये है कि उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 5 शतक लगाए हैं. वहीं पिछली 7 पारियों में उन्होंने 7 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है. वो पिछली 7 पारियों में एक ही बार आउट हुए हैं.
करुण नायर का धांसू प्रदर्शन
करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में कुल पांच शतक लगाए हैं. पहला शतक उन्होंने जम्मू कश्मीर के खिलाफ जड़ा. इसके बाद वो छत्तीसगढ़ के खिलाफ 44 रन बनाकर नाबाद रहे. नायर ने इसके बाद चंडीगढ़ के खिलाफ शतक जमाने में कामयाब रहे. तमिलनाडु, उत्तर प्रदरेश और राजस्थान के खिलाफ भी उन्होंने शतक लगा दिया. अब महाराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने 82 रनों की पारी खेली है. बड़ी बात ये है कि नायर इस टूर्नामेंट में सिर्फ उत्तर प्रदेश के खिलाफ आउट हुए हैं. मतलब 7 में से 6 पारियों में वो नाबाद रहे.
विदर्भ पर बरपा करुण नायर का कहर
विदर्भ के खिलाफ करुण नायर ने बेजोड़ बैटिंग का नमूना पेश किया. करुण नायर ने अपनी शुरुआती 29 गेंदों में 33 रन ही बनाए थे. लेकिन इसके बाद इस खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ हिटिंग करते हुए अगली 15 गेंदों में 55 रन बना डाले. उनकी इस हिटिंग के दम पर ही विदर्भ ने आखिरी 4 ओवर में 73 रन बनाए. साफ है करुण नायर की हिटिंग की वजह से ही विदर्भ की टीम 380 रनों तक पहुंच पाई. उम्मीद है कि करुण नायर की इस शानदार परफॉर्मेंस का इनाम उन्हें मिले. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में क्या पता उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल जाए