Karun Nair, IPL 2025: दिल्ली की हार पर छलका करुण नायर का दर्द… जसप्रीत बुमराह के खिलाफ तूफानी बैटिंग का बताया सीक्रेट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हरा दिया. 13 अप्रैल (रविवार) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई ने मेजबान टीम को 206 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वो 193 रन ही बना सकी. दिल्ली कैपिटल्स की इस सीजन पांच मैचों में ये पहली हार रही.

Advertisement

करुण ने खेली यादगार पारी, लेकिन…

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इस मुकाबले में करुण नायर ने 40 गेंदों पर 89 रनों की शानदार पारी, लेकिन उनके आउट होने बाद दिल्ली की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. करुण आईपीएल में लगभग तीन साल बाद कोई मैच खेल रहे थे. दिल्ली की टीम भले हार गई, लेकिन करुण ये तूफानी बैटिंग काफी दिनों तक फैन्स के जेहन में रहेगी.

करुण नायर इस बात से निराश हैं कि दिल्ली की टीम मैच नहीं जीत पाई. करुण ने कहा कि वो इस मैच में उतरने के लिए मानसिक रूप से तैयार थे. जसप्रीत बुमराह के खिलाफ करुण ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग का भी सीक्रेट बताया. करुण ने इस मैच में बुमराह की 9 गेंदों पर 26 रन बनाए थे.

करुण नायर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह हम सभी के लिए सबक है. मैं निराश हूं कि हम मैच नहीं जीत पाए. हमने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, इसलिए अंत में हमारे लिए यह मुश्किल रहा. हमें अंतिम ओवरों के लिए एक सेट बल्लेबाज की जरूरत थी. लेकिन फिर भी हम इससे सीख सकते हैं और इसमें सुधार कर सकते हैं. हम अगले मैच के लिए अच्छी तैयारी करेंगे.’

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘हमने फाफ डु प्लेसिस के रूप में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी खो दिया. हम हमेशा जानते थे कि हममें से कुछ ही ऐसे हैं जो बाहर बैठे हैं और उन्हें किसी भी समय तैयार रहना होगा. मैं मानसिक रूप से तैयार था और जाहिर तौर पर मौके का इंतजार कर रहा था. मैं वास्तव में खुश हूं कि मुझे मौका मिला. यह मेरे लिए वहां जाकर उस अवसर का लाभ उठाने के बारे में था.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगा कि अगर मौका मिला तो मैं आईपीएल में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. यह सब मेरे लिए उसी तरह की तैयारी करने के बारे में था, जिस तरह से मैं पूरे सीजन में करता रहा हूं और अपने मौके का इंतजार करता रहा हूं. मैं मैच के लिए पूरी तैयार होने के लिए अपना काम कर रहा था.’

जसप्रीत बुमराह को लेकर करुण नायर ने कहा, ‘यह सही गेंदों को पिक करने और उन एरियाज में खेलने के बारे में था, जहां मैं खेलना चाहता था. वह इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. इसलिए, मुझे इस बात को लेकर बहुत सतर्क रहना पड़ा कि वह कहां गेंदबाजी करने जा रहे हैं. लेकिन मैंने सिर्फ खुद का सपोर्ट किया और उन एरियाज को पिक किया, जहां मैं स्कोर करना चाहता था.’

Advertisements