Vayam Bharat

कशिश कपूर की मां ने अविनाश मिश्रा को लगाई क्लास, कहा – तुमने पूरी तरह से तमाशा बना दिया.

बिग बॉस 18 में इस हफ्ते बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को उनके घरवालों से मिलने का मौका दिया है. फैमली वीक चल रहा है. एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट्स के माता-पिता घर के अंदर आ रहे हैं. विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर, ईशा सिंह, चाहत पांडे समेत कई कंटेस्टेंट्स के फैमली मेंबर आए. चाहत पांडे की मां ने जहां अविनाश मिश्रा को खूब खरी-खोटी सुनाई. वहीं अब कशिश कपूर की मम्मी भी अविनाश की क्लास लगाती हुई नजर आएंगी. कशिश की मम्मी अविनाश पर अपना गुस्सा निकालती हुई दिखाई देंगी.

Advertisement

बिग बॉस 18 के मेकर्स लगातार शो के नए-नए प्रोमो शेयर किए जा रहे हैं. नए प्रोमों में देखा जा सकता है कि कशिश कपूर की मम्मी घर में आती हैं. कशिश भी बाकी सभी घरवालों की तरह अपनी मम्मी को देख काफी इमोशनल हो जाती हैं. कई दिलों बाद अपनी मम्मी से मिलकर कशिश खुश होती ही हैं कि वो तुरंत अविनाश को फटकार लगाना शुरू कर देती हैं. कशिश की मम्मी कहती हैं, हमें सिर्फ अविनाश से परेशानी है. छोटी सी बात का बतंगड़ बन गया. अगर आप चाहते तो बात दो सेकंड में खत्म हो जाती.

कशिश की मम्मी ने लगाई अविनाश की क्लास

अपनी बात को पूरा करते हुए कशिश की मम्मी कहती हैं कि उसने कभी आपको कैरेक्टर पर उंगली नहीं उठाई है. आप नेशनल टीवी पर हैं. एक लड़की के लिए नेशनल टीवी पर आकर इस तरह से करना…आदमी को कोई इतना नहीं देखता है. जब कशिश की मम्मी अविनाश से ये बातें कहती हैं, तब पूरा घर फ्रीज होता है. ऐसे में सभी चुपचाप सारी बातें सुनते हैं. ये बात किसी से छिपी नहीं है कि पिछले हफ्ते कशिश और अविनाश का मुद्दा उठा था.

जहां एक बात को लेकर कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लड़कीबाज तक कह दिया था. बिग बॉस ने भी इस मुद्दे पर घर में अदालत बैठाई थी. फिर सलमान खान ने भी अविनाश मिश्रा की साइड ली थी और कशिश को फटकार लगाई थी. वहीं चाहत की मम्मी ने भी अविनाश पर अपनी जमकर भड़ास निकाली थी. चाहत के साथ अविनाश का रवैया उन्हें बिल्कुल भी रास नहीं आया था. उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि शो के बाहर कोर्ट में उन्हें देखेंगी.

Advertisements