चंडीगढ़ में कश्मीरी छात्रों पर हमला, रात को हॉस्टल में घुसकर फाड़े कपड़े, मारपीट से आईं गंभीर चोटें 

चंडीगढ़ में डेराबस्सी स्थित यूनिवर्सल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में कश्मीरी छात्रों पर हुए हमले की खबर सामने आई है. जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अनुसार, संस्थान के हॉस्टल में रात के समय कुछ लोगों और अन्य छात्रों ने जबरन घुसकर कश्मीरी छात्रों पर हमला किया. हमलावरों के पास तेजधार हथियार थे और उन्होंने छात्रों के कपड़े तक फाड़ दिए. इस हमले में एक छात्र को गंभीर चोटें भी आई हैं.

Advertisement

संस्थान में पढ़ते हैं 100 से ज्यादा कश्मीरी छात्र

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से निष्क्रिय रही. न तो उन्होंने हमले को रोकने की कोशिश की, और न ही छात्रों की रक्षा की. वहीं, पंजाब पुलिस की ओर से भी समय पर कोई सहायता नहीं मिली, जिससे हमलावर और भी बेखौफ हो गए. संस्थान में 100 से अधिक कश्मीरी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जिनमें अब भय और असुरक्षा का माहौल है.

जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील की है कि वे इस मामले में तत्काल और सख्त कार्रवाई करें, लापरवाह पुलिस और सुरक्षा कर्मियों की जवाबदेही तय करें, और राज्य में पढ़ रहे सभी कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा, सम्मान और गरिमा सुनिश्चित करें.

सीएम भगवंत मान ने दी प्रतिक्रिया

इधर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया के ज़रिए प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, “पंजाब में सबसे ज्यादा जम्मू-कश्मीर के छात्र पढ़ते हैं. हम लगातार जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के संपर्क में हैं, ताकि कोई भी नकारात्मक घटना न हो.” इस मामले पर स्थानीय पुलिस की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. लालडू थाने के एसएचओ आकाशदीप शर्मा ने कहा कि “फिलहाल कोई गंभीर मामला दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. ग्राउंड में खेलते समय बिहार और कश्मीर के छात्रों के बीच कहासुनी हुई थी, जो बद में हॉस्टल तक पहुंच गई. अभी तक FIR दर्ज नहीं कराई गई है.”

Advertisements