बलिया : तूल पकड़ रहा कटहल नाला पर बना पुल, परिवहन दयाशंकर सिंह और रसड़ा से बसबा के एकलौते विधायक उमाशंकर सिंह के बीच जुबानी जंग शुरू हो गया है, दोनो ही एक दूसरे पर आरोप लगाते दिख रहे है.नतीजन बलिया के राजनीति में एक अलग ही भूचाल देखने को मिल रहा है.
दरअसल पिछले दिनों कटहल नाले पर बने नए पुल पर बिना उद्दघाटन के आवागमन शुरू करने को लेकर नाराज़ मंत्री ने उमाशंकर सिंह पर आरोप लगाया था और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को फटकार लगाई थी वही उमाशंकर सिंह ने मंत्री के आरोप को आड़े हाथों लिया और मंत्री पर आरोप लगया की हम पोल खोलेंगे तो छुपने की जगह नही मिलेगा.
बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कटहल नाला पुल के मामले को लेकर बसपा विधायक उमाशंकर सिंह पर जमकर बरसे.मंत्री ने कहा कि दयाशंकर सिंह किसी से डरने वाले नहीं हैं.कहा उमाशंकर सिंह के पास मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार या कुछ भी गलत करने का कोई साक्ष्य हो तो वो उसे प्रस्तुत करें.
विधायक मौखिक रूप से बोल कर जनता को गुमराह करने का काम मत करें.कहा कि वो विपक्ष के नेता हैं और अपनी पार्टी के इकलौते विधायक भी हैं तो दो दिन बाद विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा तो उसमें मेरे खिलाफ आवाज उठाएं.लोगों के बीच कुछ भी बोल कर माहौल बनाने का काम न करें.
कहा बताना लाजिमी है कि चार दिन दिन पहले कटहल नाला पर बने पुल के उद्घाटन को लेकर परिवहन मंत्री ने अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई थी जिसमें उन्होंने बसपा विधायक उमाशंकर सिंह पर निशाना साधा था.मामले में बसपा विधायक ने मंत्री पर भी आरोप लगाते हुए कहा था कि मैं पोल खोलूंगा तो छिपने की जगह नहीं मिलेगी.
ऐसे में शनिवार को जिले में पहुंचे मंत्री दयाशंकर सिंह ने जवाब में विधायक को चुनौती देते हुए कहा कि अगर आपके पास मेरे खिलाफ कुछ भी है तो आप उसे प्रदेश की जनता से लेकर विधानसभा तक में रखिए लेकिन इस तरह गीदड़ भभकी मत दिजिए.