Vayam Bharat

कटिहार: स्कूल में उपस्थिति को लेकर फर्जीवाड़ा, 15 बच्चों की जगह 63 की उपस्थिति दर्ज

 

Advertisement

Bihar: कटिहार जिले के सरकारी विद्यालयों में फर्जी उपस्थिति बनाने का मामला सामने आया है, जिसमें मध्यान्ह भोजन साधन सेवी मोटे कमीशन की लालच में कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, यह मामला बारसोई प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नापित टोला चौन्दी और प्राथमिक विद्यालय डाटियन में सामने आया है, जहां बच्चों की उपस्थिति से ज्यादा रजिस्टर में उपस्थित बनाई गई थी.

प्राथमिक विद्यालय नापित टोला चौन्दी में केवल 15 बच्चे उपस्थित थे, लेकिन रजिस्टर में 63 बच्चों की उपस्थिति बनाई गई थी. यह एक बड़ा फर्जीवाड़ा है, जिसमें विद्यालय के अधिकारी और शिक्षक शामिल हैं. इस मामले में विद्यालय के प्रभारी शिक्षिका गजाला शाहीन ने बताया कि बच्चे आते हैं और मध्यान्ह भोजन खा कर चले जाते हैं.

इसी तरह के मामले अन्य विद्यालयों में भी सामने आ रहे हैं, जिसमें शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों की मिलीभगत से फर्जी उपस्थिति और नामांकन का खेल खुलेआम हो रहा है. इससे शिक्षा विभाग की छवि खराब हो रही है और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.

इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि, विद्यालय में पढ़ाई ही नहीं होती है और खाना भी मीनू के अनुसार से नहीं दिया जाता है, इससे छात्र एवं अभिभावकों में रोस उत्पन्न हो रहा है और वे उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

उच्च अधिकारियों को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और फर्जी उपस्थिति बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. इससे शिक्षा विभाग की छवि सुधरेगी और छात्रों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सकेगा.

 

Advertisements