Left Banner
Right Banner

कटिहार: लालू प्रसाद का महिला विरोधी चेहरा फिर से उजागर- पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद

 

कटिहार: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कटिहार सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि लालू जी एवं उनकी पार्टी राजद का महिला विरोधी रवैया शुरू से ही रहा है, संवाद यात्रा के संबंध में आज की गई टिप्पणी से भी राजद और लालू जी का महिला विरोधी चेहरा फिर से उजागर हुआ है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी और एनडीए सरकार के विरोध में लालू जी ने आज राजनीतिक शुचिता की सारी सीमायें लांघ दी हैं. महिलाओं को लेकर उनकी ऐसी घटिया सोच की जितनी भी भर्त्सना की जाए कम होगी.

प्रसाद ने कहा कि, राजद की महिला विरोधी मानसिकता में कोई बदलाव नहीं होने वाला है. जिस दल का मुखिया महिलाओं के संबंध में ऐसी सोच रखता हो, उसकी पार्टी के चरित्र के विषय में क्या कहा जा सकता है? उन्होंने कहा कि लालू जी और राजद में यदि बिहार की माताओं और बहनों के प्रति रत्ती भर भी सम्मान है, तो उन्हें तुरंत माफ़ी मांगनी चाहिए.

Advertisements
Advertisement