कटिहार : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने महाकुम्भ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनोें का परिचालन कर रही है. इसी कड़ी में 02 जोड़ी और कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन रेगुलर ट्रेन के अलावा शुरू किया जायेगा.
कटिहार रेलमंडल के एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कटिहार रेल मंडल से स्पेशल ट्रेन नंबर 05611/05612 और ट्रेन नंबर 05811/05812 दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चार ट्रिप के लिए अप डाउन में परिचालित होगी. जिसमें टूंडला कामाख्या और नेहरालागूंन टूंडला के बीच 9 जनवरी से 24 फरवरी के बीच भाया कटिहार और मालदा लिए चार ट्रिप के लिए निर्धारित तिथि के दिन स्पेशल ट्रेन अप डाउन में परिचालित होगी.
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त अन्य रेल मंडल से भी कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन श्रद्धालुओं के सुविधा के मद्देनजर रेल प्रशासन द्वारा लिए चलाई जा रही है. रेल प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्टेशन और ट्रेन में सुरक्षा के अलावा कई सुविधाएं मुहैया कराई गई है.