बिहार के कटिहार में पुलिस ने जमीन हड़पने जैसे अपराध को अंजाम देने के लिए हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मजेदार बात ये है कि दोनों अपराधी साउथ की फिल्मों से प्रेरित थे और अन्ना स्टाइल में अपनी पहचान स्थापित करना चाहते थे.
साउथ की फिल्मों के विलेन के अंदाज में दोनों ने सफेद धोती, सफेद शर्ट, सफेद गमछा, सफेद चप्पल और काला चश्मा लगाकर अपराध को अंजाम दिया. मामले के सामने आने के बाद कुर्सेला थाना पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
विवादित जमीन कब्जाने के लिए करते थे हवाई फायरिंग
गिरफ्तार अपराधियों का नाम सोनू कुमार मंडल और राजेश कुमार है. पुलिस की मानें, तो इस मामले में चौंकाने वाला तथ्य अपराधियों के पहनावे से जुड़ा है. दोनों बदमाश साउथ के अन्ना की तरह तैयार होकर विवादित जमीनों पर जाकर हवाई फायरिंग करते थे. दहशत फैलाते थे. फिर उक्त जमीन पर अपना कब्जा जमाने का प्रयास करते थे.
डीएसपी ने अपराध के दौरान सोनू के पहनावे से जुड़ा हुआ एक फोटो भी जारी किया है. उन्होंने बताया कि ऐसी ही घटना को अंजाम देने के ठीक पहले मिली सूचना के आधार पर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पूर्व की घटनाओं में इन लोगों ने जिस बंदूक से हवाई फायरिंग की थी, उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
जमीनी विवाद में जेल भी जा चुके हैं गिरफ्तार किए गए बदमाश
डीएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और तीन खाली खोखा बरामद किए गए हैं. दोनों पूर्व से अपराधी हैं और जमीनी विवाद में जेल भी जा चुके हैं. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO dharmendra kumar) धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि इस तरह के अपराध में आजकल के युवा पीढ़ी साउथ की मूवी को देखकर छोटे-छोटे गैंग बना रही है. साउथ का सिनेमा देखकर ये लोग दाऊ भाई-अन्ना टाइप से गेट-अप रखकर अपराध को अंजाम देते हैं.