कटनी : देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धा में 16 वर्षीय रुद्रेन्द्र बहादुर सिंह सिसोदिया ने शॉर्ट गन (ट्रैप इवेंट, जूनियर मेंस) में राष्ट्रीय स्तर पर क्वालीफाई करने का शानदार प्रदर्शन किया. यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जिसने उन्हें प्रदेश और जिले का नाम गर्व से रोशन किया है. इस सफलतापूर्वक क्वालीफाई करने के साथ ही रुद्रेन्द्र ने अपने जिले के इतिहास में 16 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर शूटर/निशानेबाज बनने का गौरव प्राप्त किया है.
रुद्रेन्द्र बहादुर सिंह सिसोदिया पूर्व विधायक कुंवर सौरभ सिंह और अरुणा सिंह के छोटे पुत्र हैं. उनके परिवार के सदस्य और शुभचिंतक इस सफलता पर उन्हें हार्दिक बधाई प्रेषित कर रहे हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं. रुद्रेन्द्र की यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम, समर्पण और निशानेबाजी के प्रति लगन को दर्शाती है.
यह सफलता न केवल रुद्रेन्द्र के लिए बल्कि उनके परिवार और जिले के लिए भी एक गर्व का पल है. रुद्रेन्द्र का यह कदम आगामी शूटिंग प्रतियोगिताओं में उनकी सफलता के द्वार खोलने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. अब रुद्रेन्द्र का ध्यान आगामी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी निशानेबाजी को और बेहतर बनाने में रहेगा. उनके इस प्रयास से यह संदेश भी मिलता है कि अगर समर्पण और कठिन मेहनत हो, तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है.