Left Banner
Right Banner

कटनी: प्रयागराज से लौटे श्रद्धालु से मारपीट और की गई फायरिंग…जानें क्या थी वजह

 

Madhya Pradesh: कटनी जिले के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र भट्टा मोहल्ला राम निवास वार्ड में एक युवक ने बंदूक से फायर कर कार सवार एक व्यक्ति को घायल कर दिया. जिला इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वही मौके पर पहुंची रंगनाथ नगर थाने की पुलिस ने पूरे मामले की जांच में जुट है.

घायल की बहन सरला यादव ने बताया कि, उनका भाई दो दिन पहले संजय यादव मन्देगढ़ से कटनी आया हुआ था और जब वह प्रयागराज जाने के लिए कार से निकल रहे थे तभी उनके सामने एक बाइक सवार भालू ठाकुर नामक युवक आ गया था और गाड़ी हटाने को कहने पर बात विवाद करने लगा और बंदूक निकल डराने की कोशिश की लेकिन लोगो द्वारा समझा बुझा कर मामला शांत करा लिया था वही आज जब वह अपने घायल भाई संजय यादव के साथ प्रयागराज से लौटे तभी कुछ युवकों के साथ भालू ठाकुर उनके घर पहुंच गया ओर बंदूक से फायर कर मारपीट की. इस दौरान घायल संजय यादव को चोटें आई है जिसे तुरंत ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है.

वहीं रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि, इस पूरे मामले में घायल ओर घायल के परिजनों के बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच करते हुए एक युवक को अरेस्ट करते हुए उनके पास से एक देशी कट्टा जब्त कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement