Vayam Bharat

कटनी: कुठला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम ने की कबाड़ व्यवसाईयों के गोदाम की जांच

 

Advertisement

Madhya Pradesh: कटनी के कुठला थाना प्रभारी ओर पुलिस बल के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने चाका स्थित कबाड़ व्यवसाय के गोदामों में अचानक दबिश देते हुए विस्फोटक सामग्री और चोरी गए मालों की जांच करते हुए कार्यवाही की है. इस तरह की कार्यवाही कुठला पुलिस लगातार कर रही है, कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि, उन्हें सूचना मिली थी कि चाका स्थित बड़े कबाड़ व्यसायिक करने वाले अपने गोदाम में विस्फोटक सामग्री के अलावा चोरी गए सामनों को रखे हुए है.

जिस सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अचानक थाना क्षेत्र चाका स्थित बड़े कबाड़ गोदामों में अचानक दबिश देते हुए कबाड़ में रखे सामनों की जांच की गई.

इस जांच के दौरान तो उन्हें अभी तक कुछ नहीं मिला है लेकिन इस तरह की कार्यवाही लगातार की जा रही है, वहीं आज जो जांच की कार्यवाही की गई. उस दौरान दौरान कुठला की पुलिस के साथ नायब तहसीलदार एवं पटवारी भी मौजूद रहे, पुलिस तथा प्रशासन की संयुक्त टीम ने कबाड़ियों के ठिकाने में उनके दस्तावेजों की जांच करते हुए स्टॉक का भी निरीक्षण किया.

Advertisements