कटनी: जंगल में छिपे बाघ ने मवेशी चरा रहे युवक पर किया हमला, मौके पर ही मौत…ग्रामीणों में दहशत का माहौल

कटनी: जिले के बरही वन परिक्षेत्र अंतर्गत बिचपुरा बीट में बाघ के हमले से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया. युवक कि पहचान धर्मेंद्र सिंह गोड़ पिता सुरेश सिंह गोड़ उम्र 22 वर्ष, निवासी बिचपुरा के रूप में हुई है. इस संबंध में बिचपुरा निवासी राजा काछी एवं सुखेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक धर्मेंद्र अपने मवेशियों को चराने जंगल गया था, तभी झाड़ियों में छिपे बाघ ने अचानक हमला कर दिया.

हमले में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही बरही वन परिक्षेत्र के अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं ग्रामीणों ने जंगल में गश्त बढ़ाने और बाघ के आतंक को रोकने की मांग की है.

वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, इसके पूर्व भी कई मवेशी शिकार हो चुके हैं और कई लोग बाघ के हमले में हो घायल हो चुके हैं. उस वक्त भी बरही वन विभाग का ध्यानाकर्षण कराने का प्रयास किया गया है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. आखिर कब तक बाघ के हमलों से ऐसे ही लोग शिकार होते रहेंगे, बहरहाल देखना यह बाकी होगा कि जिम्मेदार इस विषय पर क्या विचार-विमर्श करते हैं.

Advertisements