कटनी : जिले में बरही वन परिक्षेत्र के सुतरी ग्राम स्थित जंगल में ग्राम की कुछ महिलाओं के साथ लकड़ी बिनने गई एक महिला पर जंगल में घात लगाए बाघ हमला कर महिला को जंगल में घसीट ले गया वही बाकी की महिलाएं घबरा कर ग्राम की ओर भाग गई. जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने कड़ी मस्कत के बाद महिला को घने जंगल में झाड़ियों में महिला का शव मिला.
कटनी जिले के बरही वन परिक्षेत्र सुतरी ग्राम निवासी दुर्गा बाई भूमिया गांव की अन्य महिलाओं के साथ घर के लिए लकड़ी बिनने जंगल गई हुई थी. इसी दौरान झाड़ियों में छिपा बाघ सेंध लगाकर महिला पर हमला करते हुए उसे जंगल में घसीट ले गया तो वही घटना से डरी अन्य महिलाएं अपनी जान बचाकर गांव पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ग्रामीणों दी. जिसके बाद ग्राम के सरपंच ने वन विभाग को सूचना देते हुए बीट गार्ड के साथ तलाश शुरू किए. करीब 2 घंटे चले सर्च ऑपरेशन बाद शव घने जंगल की झाड़ियों के पास मिला जहां वन विभाग ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिया बरही स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया है.
वन विभाग के रेंजर गोविंद नारायण शुक्ल ने बताया कि गांव की निवासी एक महिला को बरही बड़वारा से लगे जंगल में बाघ ने हमला किया था जिसमें उसकी मौत हो गई. मृतिका का पोस्टमार्टम करवाते हुए परिजनों को सौंपा है शासन से जो मुआवजा राशि के मिलना है उसके दस्तावेज बनाकर भेज रहे हैं और ग्रामीणों को भी जंगल न जाने की समझाइश दी गईं है. क्योंकि वहां पर अक्सर बाघ का मूवमेंट होता है.