Madhya Pradesh: कटनी जिले की कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, सेंट पॉल स्कूल गली फारेस्टर प्ले ग्राउण्ड के पास एक 18-20 साल का लड़का अपने पास देशी कट्टा रखे हुए है और किसी घटना को घटित करने की फिराक में घूम रहा है.
सूचना मिलते ही तत्काल थाना कोतवाली थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ को मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया, जहां एक लड़का पुलिस की टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी करके पकड़ा गया. संदेही से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम ओम सिंह पिता गोविंद सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी सोनी का बगीचा अम्बेड़कर वार्ड कटनी का होना बताया. सुनसान ईलाके में घूमने का कारण पूछने पर काफी घबराने लगा. संदेही युवक की तलाशी लेने पर कमर में एक देशी कट्टा रखे हुए मिला एवं देशी कट्टा रखने के संबंध में दस्तावेज पूछे जाने पर कोई कोई दस्तावेज नही होना बताया. आरोपी के कब्जे से जप्त अवैध देशी कट्टे को विधिवत जप्त किया गया और आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.
थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व मार्गदर्शन में थाना कोतवाली स्टाफ के द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र में सघन भ्रमण, अपराधियों की चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है. ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे और अपराधों पर पूर्णतः अंकुश लगाया जा सके.