कटनी: बिना अवकाश और अनुमति के जनसुनवाई पहुंचना पड़ा महंगा, शिक्षक निलंबित

कटनी: जिले में एक माध्यमिक शिक्षक को बिना पूर्व स्वीकृति के मुख्यालय छोड़कर जनसुनवाई में पहुंचना महंगा पड़ गया. दरअसल, विकासखंड बड़वारा के शासकीय माध्यमिक शाला बड़ागांव नंबर-2 में पदस्थ शिक्षक अजय कुमार चौधरी मंगलवार को कलेक्टरेट में आयोजित जनसुनवाई में शामिल होने पहुंचे, लेकिन उन्होंने न तो अवकाश लिया था और न ही सक्षम अधिकारी से मुख्यालय छोड़ने की अनुमति ली थी.

जनसुनवाई के दौरान जब कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होंने इसे अनुशासनहीनता और लापरवाही मानते हुए तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को दिए. जानकारी के अनुसार, शिक्षक अजय कुमार चौधरी अपने पुत्र अभिजीत चौधरी, जो कक्षा 10वीं का छात्र है, के परीक्षा प्रवेश पत्र में पत्नी के नाम में सुधार कराने के लिए आवेदन लेकर जनसुनवाई में पहुंचे थे.

लेकिन बिना अनुमति और निर्धारित प्रक्रिया के उल्लंघन को गंभीर मानते हुए प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया. प्रशासन ने सभी शासकीय कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने या शासकीय कार्य की अनदेखी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement