कटनी: हाथियों की मदद से नन्हें गजराज को पकड़ा … बांधवगढ़ और कटनी की वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

 

Madhya Pradesh: कटनी जिले के बड़वारा वन परिक्षेत्र बिलायतकला में कल सुबह से डेढ़ साल के हाथी के बच्चा देखे जाने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था, जिसका आज बांधवगढ़ और कटनी का वन अमला मौके पर पहुंचकर सफल रेस्क्यू कर हाथी के बच्चे को पकड़ा गया, और बच्चे को कंट्रोल करने के लिए ट्रेंकुलाइज कर शांत कर बांधवगढ़ ले जाया गया.

वन विभाग के डायरेक्टर अमित दुबे ने बताया कि, कल बांधवगढ़ नेशनल पार्क से भटक कर एक हाथी का बच्चा कटनी जिले के बड़वारा वन परिक्षेत्र बिलायतकला गुड़ाकला ग्राम के खेत में पहुंच गया था. जिसके रेस्क्यू के लिए कल से ही बांधवगढ़ नेशनल पार्क की वन विभाग की टीम कटनी वन विभाग की टीम के साथ हाथी को पकड़ने के लिए लगातार रेस्क्यू में लगा हुआ था.

आज बांधवगढ़ नेशनल पार्क से 4 हाथियों को बुलवाया गया और हाथियों को देख खुद का खुद हाथी का बच्चा पास आ गया और उसे कंट्रोल करने के लिए ट्रेंकुलाइज कर गाड़ी में चढ़ा कर नेशनल पार्क ले जाया गया है. साथ ही यह भी बताया की बांधवगढ़ में मरे हाथियों के साथ ही हाथी का बच्चा रहता था और उनसे से ही बिछड़ गया था, और वह कटनी के बड़वारा वन परिक्षेत्र पहुंच गया था.

Advertisements
Advertisement