कटनी : माधवनगर थाना क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड नेपाली मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय कंधी बर्मन का शव पड़ोसी के घर पिछले पेड़ पर फांसी के फंदे में झूलता हुआ मिला,जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची माधवनगर की पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवा कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचवाया है.
कंधी बर्मन का शव पेड़ में फांसी के फंदे में लड़का हुआ देख मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. मृतक कंधी बर्मन के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि इसी मोहल्ले के निवासी आकाश गाडरी और शनि नमक युवक कल रात को उनके घर में घुसकर मारपीट की थी और मृतक कंधी बर्मन को भी मारने की धमकी दी थी.
जिसकी शिकायत परिजनों ने माधवनगर थाने में भी करने गए हुए थे लेकिन माधवनगर पुलिस ने उनकी एक न सुनी और सुबह होते ही कंधी बर्मन का शव पड़ोस में रहने वाले ज्ञानी बर्मन के घर के पीछे पेड़ में लटका हुआ मिला जिसकी सूचना मिलते माधवनगर की पुलिस पहुंच गई और शव को पेड़ से नीचे उतरवा शव का पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है.
वही माधवनगर थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और पीएम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है वही मृतक के परिजन द्वारा लगाए जा रहे आरोपो को देखते हुए उन्हें पृथक से बुलवा बयान लिया जाएगा और बयान के आधार पर कार्यवाही की जाएगी.