कटनी : जिले के रोशन नगर स्थित शासकीय आई टी आई के बाबू संदीप बर्मन को 5 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते जबलपुर लोकयुक्त की टीम ने रंगेहाथ अरेस्ट किया है, आरोपी शासकीय आई टी आई में सहायक ग्रेट 3 के पद पर पदस्थ है जिसने शासकीय आई टी आई में ही पदस्थ प्रशिक्षण अधिकारी से एरियर की राशि निकलवाने के एवज में 5 हज़ार रुपए रिश्वत के रूम में मांग की थी.
जबलपुर लोकयुक्त की डीएसपी नीतू त्रिपाठी ने बताया कि कटनी के रोशन नगर स्थित शासकीय आई टी आई में प्रशिक्षण अधिकारी के पद पर पदस्थ आनंद चौधरी ने जबलपुर आ कर लोकयुक्त विभाग में शिकायत की थी.
जिसकी संस्था में परिवीक्षा अवधि समाप्त होने के उपरांत 10 वर्षों की वेतन वृध्दि के एरियर राशि 8 लाख 50 हजार के बिल तैयार करने एवं भुगतान करवाने के एवज में 6 हज़ार रुपए रिश्वत की मांग आईटीआई कटनी के बाबू संदीप बर्मन द्वारा की जा रही है, वही मोल भाव करने पर 5 हजार रुपए में सौदा पक्का हुआ.
प्राथी आनंद चौधरी की शिकायत के सत्यापन के बाद जबलपुर लोकयुक्त की 8 सदस्यीय टीम ने रोशन नगर स्थित शासकीय आई.टी.आई. से संदीप बर्मन, सहायक ग्रेड-3 को 5 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ अरेस्ट कर आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है.