कटनी: मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के विवादित बयान के सवालों पर बचते नजर आए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव

 

Advertisement

Madhya Pradesh: कटनी जिले पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभा कक्ष में जिले के व्यापारियों को संबोधित किया.

वहीं पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि जिले में उद्योग निवेश की काफी संभावनाएं है और जल्द ही यहां इन्वेंटर मिट कराए जाने की रूप रेखा तैयार कराने की बात भी की, वही जब पत्रकारों ने सीएम डॉक्टर मोहन यादव से पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के विवादित बयान पर सवाल पूछा गया तो वह इस सवाल से बचते नज़र आए.

कटनी पहुंचे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव झिंझरी स्थित हैली पैड से सीधे पूर्वमंत्री ओर विजयराघवगढ़ के भाजपा विधायक संजय पाठक के पौत्र यश और पौत्र वधु अनुकृति के विवाद के बाद आशीर्वाद देने उनके निवास पहुंचे जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव सीधे जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे जिले के उद्योगपतियों की बैठक में शामिल हुए जहां उन्होंने बैठक में मौजूद सभी उद्योगों के बारे में चर्चा करते हुए दिशा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि जिले में उद्योग निवेश की काफी संभावनाएं है और जल्द ही यहां इन्वेंटर मिट कराए जाने की रूप रेखा तैयार कराने की बात कही साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यहां बड़ी फैक्ट्रियां भी स्थापित हो सकेगी.

वहीं जब पत्रकारों ने सीएम डॉक्टर मोहन यादव से पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के विवादित बयान पर सवाल पूछा गया तो वह इस सवाल से बचते नज़र आए.

Advertisements