कटनी: जुदा हो के फिर मिले जोड़े, महिला थाना प्रभारी ने दी बधाई

 

Advertisement

Katni: हम बचपन से यह कहावत सुनते आ रहे हैं कि जोड़िया बनती तो स्वर्ग में हैं, पर इन्हें निभाना धरती पर होता है, जहा हमारी जिंदगी से जुड़ी कई जमीनी सच्चाइया होती हैं, जिन्हें स्वीकारते हुए दापत्य जीवन में सही तालमेल बनाने की जरूरत होती है, ठीक इसी तरह का मामला कटनी जिले में देखने को मिला.

इस मामले में शादी शुदा होते हुए एक जुड़ा पारिवारिक विवाद के चलते पिछले एक साल से अलग रह रहा था लेकिन महिला ने एक साल बाद अपने पति के साथ रहने के लिए युवती थाने में एक आवेदन दिया, जिसके बाद क्या था महिला थाना प्रभारी ने लड़के और उसके परिवार को कटनी महिला थाने बुलवाया और दोनों के साथ साथ दोनों के परिवार को समझाइश दी और दोनों ही एक दूसरे के साथ जीवन व्यापन करने के लिए राजी हो गए. जिसके बाद थाने में ही दोनों ने एक दूसरे को माला पहना एक दूसरे को मिठाई खिलाई.

वहीं थाना प्रभारी ने भी दोनों को बधाईयां दी. केवल पति-पत्नी ही नहीं, बल्कि इस संसार का हर रिश्ता हमारे लिए ऊपर वाला तय करके भेजता है, हम इंसान तो बस, उसके हाथों की कठपुतलिया मात्र हैं। रिश्ते भले ही संयोग से बनते हों, लेकिन उन्हें निभाने के लिए पति-पत्नी दोनों को काफी कोशिशें करनी पड़ती हैं, शादीशुदा जिंदगी में किसी तरह का दुराव-छिपाव नहीं होना चाहिए. अगर पति-पत्नी अच्छे दोस्त की तरह एक-दूसरे से अपने दिल की हर बात शेयर करें तो रिश्ते की मधुरता बनी रहती है.

कटनी जिले के एन.के. जे. थाना क्षेत्र निवासी शुभम शाह ने 2022 को मैहर निवासी कल्पना सिंह से रीतिरिवाज के साथ व्याह कर अपने घर लया था और दोनों 2022 से 2023 तक एक दूसरे के साथ अपने पूरे परिवार के साथ रहे लेकिन धीरे धीरे दोनों के बीच विश्वास कम होता चला गया और छोटी छोटी बातों पर दोनों का विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही एक दूसरे के साथ रहना नहीं चाहे ओर दोनों ही एक दूसरे से अलग हो गए..एक साल बीत और युवती कल्पना सिंह को शुभम शाह के साथ बिताए हुए पल याद आने लगे और वाह अपने पति शुभम के साथ रहने के लिए हर संभव प्रयास किए लेकिन शुभम ने कल्पना की एक न सुनी और नौबत तलाक तक आ गई लेकिन कल्पना ने ठान लिया था कि वाह अपनी पूरी जिंदगी अपने पति शुभम के साथ बताएंगे तो फिर क्या था कल्पना अपने मायके से अकेले ही कटनी महिला थाने पहुंच अपने पति शुभम के साथ रहने की इच्छा जाहिर ही और उनके अलग होने ही पूरी आपबीती महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा को बताई.

मंजू शर्मा ने कल्पना का आवेदन मिलते ही कल्पना के पति शुभम शाह और उसके परिजनों को महिला थाने बुलवा दोनों की परिवार के लोगों और कल्पना और शुभम की पूरी समस्या सुनने के बाद दोनों को आगे के जीवन को खुशी खुशी बिताने की समझाइश दी फिर क्या था दोनों पति पत्नी और उनके परिवार वाले मान गए और एक दूसरे के साथ पूरा जीवन बिताने के लिए मान गए। महिला थाना प्रभारी ने दोनों जोड़ो के लिए दो फूल की माला मंगवाई और एक दूसरे के गले में माला डलवा दोनों मिठाई खुलवा दोनों को शुभकामनाएं दी.

Advertisements