कटनी: बुजुर्ग पर जानलेवा हमला, अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर नदी में गिराया और ऊपर से पटक दिया पत्थर

Madhya Pradesh: कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र के गाटर घाट के पास एक बुजुर्ग पर अज्ञात बदमाशों ने मारपीट करते हुए नदी में फेक दिया और उसके सिर पर पत्थर पटक दिया, गंभीर रुप से घायल हुए बुजुर्ग को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

कोतवाली पुलिस टीम पीड़ित बुजुर्ग के बताए अनुसार मारपीट वाले स्थान पर भी पहुंची. जहां पर मौका मुआएना किया गया. पुलिस टीम ने जिस स्थान पर बुजुर्ग पर पत्थर पटका गया था, वहां की जांच की है. फिलहाल हमलावर कौन है, इस बात की जानकारी पुलिस के पास नही है, मामले की जांच की जा रही है. कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि सुक्खन चौक निवासी बुजुर्ग जगदीश रविवार रात गाटर घाट की ओर से अपने घर जा रहा था.

इसी दौरान गाटर घाट नदी पुल के पास अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट करते हुए उसे गिरा दिया. जिसके बाद बदमाशों ने उसके सिर पर पत्थर पटक दिया. जिसके कारण वह गंभीर रुप से घायल हो गया है. घायल बुजुर्ग को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है, पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

Advertisements
Advertisement