कटनी: गुलवारा ग्राम के उपसरपंच पर बिना अनुमति अवैध बाउंड्रीवाल निर्माण का आरोप, जानिए पूरा मामला

 

कटनी: गुलवारा गग्राम पंचायत में मेन रोड से लगी करोडो रूपये बेशकीमती भूमि पर सरपंच सचिव की मिलीभगत से बिना अनुमति बगैरह सीमांकन कराये बाऊण्डीवाल का धडल्ले से निर्माण किये जाने के आरोप लगाकर पुलिस थाना माधवनगर कलेक्टर से शिकायत की गयी है.

शिकायत में आरोपित है कि, गुलवारा के उपसरपंच तुलसीदास चौबे द्बारा मेन सडक से लगी करोडों की बेशकीमती भूमि पर बाऊण्डीवाल तैनात की जा रही है,शिकायत में आरोप लगाये गये कि उपसरपंच द्बारा ग्राम पंचायत की एनोसी नहीं ली गयी और न ही बाऊण्डीवाल एरिया का सीमांकन कराया गया. जिससे आसपास के लोगों को बाऊण्डीवाल निर्माण होने के बाद परेशानी का सामना करना पड सकता है. शिकायत में मांग की गयी है कि सीमांकन होने तक निर्माण कार्य में तत्काल रोक लगायी जाये.

बताया जाता है कि, बाउंड्रीवाल नियम के विरुद्ध तरीके से निर्माण किये जाने से भारी विरोधाभास की स्थिति बनी हुई है, जिससे किसी भी दिन विवाद गहरा सकता है, इस संबंध में उपसरपंच तुलसीदास चौबे का कहना है कि,बाउंड्रीवालका निर्माण उनकी जमीन पर किया जा रहा है, सीमांकन नहीं हुआ है. इस संबंध में सरपंच को यह नहीं पता कि एन ओ सी दी गयी कि, नहीं सरपंच की लडखडाती जुबान से यह प्रतीत होता है कि, उपसरपंच के निर्माण कार्य में संरक्षण है.

Advertisements
Advertisement