Madhya Pradesh: कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ठाकुर ढाबे से तहसीलदार ने छापेमार कार्यवाही करते हुए ढाबे से करीबन 14 सरकारी धान के बोरो को पकड़ ढाबा संचालक झल्लू सिंह पर प्रकरण दर्ज कर उच्च अधिकारियों को सूचना दी है.
कटनी जिले के पीयूष मिश्रा ने बताया कि, उन्हें सूचना मिली कि स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के भेड़ा टेक के पास धान परिवहन कर रहे ट्रक से कुछ सरकारी धान की बोरियो को गिराया गया हेबर इन बोरियो को वहां से एक पिकअप वाहन में लोड कर स्लीमनाबाद नेशनल हाइवे पर स्थित ठाकुर ढाबे में रखवा जा रहा है.
जिस सूचना पर मौके पर पहुंचे फूड स्पेक्टर पीयूष मिश्रा अपनी टीम के साथ ठाकुर ढाबे पहुंचे तो इस ढाबे के संचालक झल्लू सिंह बोरियो को व्यस्थित कर रहा था. वही फूट स्पेक्टर से पूछा गया तो उसने बताया कि, एक ट्रक से इन सभी धान को बोरियो को उतार उन्हें दी गई है जिसका उन्होंने करीबन 9 हज़ार रुपए भी दिए है. फूल विभाग के लोगो ने मौके से करीबन 14 धान की बोरियो को जब्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 13 हज़ार रुपए लगभग है. फूड विभाग ने ढाबे संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई है. वही फूल स्पेक्टर पीयूष मिश्रा ने यह भी बताया कि, जब्त हुई इन बोरियो में ढीमरखेड़ा के सिलोड़ी खरीदी केंद्र का टैग लगा हुआ है.
वहीं उन्होंने ने यह भी बताया कि, ठाकुर ढाबे संचालक झल्लू सिंह के खिलाफ पूर्व में भी इसी तरह का मामला दर्ज हो चुका है.