कटनी : साल खत्म होने को है, और पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाते हुए आपराधिक आंकड़ों का ग्राफ कम करने में जुटी हुई है. इसी बीच कटनी के कुठला थाना क्षेत्र से आई एक खबर ने पूरे पुलिस विभाग की नींद उड़ा कर रख दी है. कुठला थाना क्षेत्र के ग्राम जटवारा में एक बर्खास्त पुलिसकर्मी की पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर खून से सनी लाश पाई गई. लाश देखे जाने के बाद पूरे गांव में खलबली मच गई. देर रात हुई हत्या की भनक लोगों को तड़के लगी। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कुठला पुलिस ने बताया कि कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जटवारा निवासी 54 वर्षीय कमलेश उर्फ लाला शर्मा पिता दादूराम शर्मा बालाघाट जिले में पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था. बालाघाट के बैहर थाने में पदस्थ रहने के दौरान विभाग द्वारा उसे बर्खास्त कर दिया गया था. वही पुलिस ने यह भी बताया कि पुलिस से पहले आर्मी की नौकरी कर चुका है और उनके बाद उसने पुलिस विभाग में भी नौकरी कर चुका है.
बालाघाट जिले में पुलिस की नौकरी के दौरान कमलेश शर्मा को किसी बड़ी गलती के वजह से बर्खास्त कर दिया गया था उसके बाद से ही वह कटनी जिले स्थित अपने गांव जटवारा में ही निवास कर रहा था. कुठला पुलिस ने बताया कि सुबह जब ग्रामीण नींद से जगाने के बाद अपने कामकाज के लिए घरों से बाहर निकले, तो उनकी नजर गांव में मौजूद गौरी शंकर मंदिर के सामने स्थित पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर मुकेश की रक्त रंजित लाश पर पड़ी. खून से सनी मुकेश की लाश देखे जाने के बाद पूरे गांव में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई.
घटना की जानकारी लगते ही कुठला पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है. बर्खास्त पुलिस आरक्षक की हत्या लाठी डंडे एवं घातक हथियार से मारकर की जाना बताई जा रही है. हत्या बीती देर रात 11 के बाद होना संभावित है. हत्या किन कारणों से हुई और हत्यारे कौन हैं इसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है.