कटनी: नाबालिग को नहीं दें नशे का सामान नहीं तो खैर नहीं, कुठला पुलिस ने पान वालों को दी हिदायत

 

कटनी: नशे की गिरफ्त में युवा वर्ग तेजी से घिरता जा रहा है. कभी-कभी तो नशे के कारण युवा अपराध का रास्ता भी अख्तियार कर लेते हैं. नशे के कारण बर्बाद होते युवा वर्ग को सही रास्ता दिखाने के उद्देश्य से कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने पन्ना तिराहा से लेकर कृषि उपज मंडी तक पैदल भ्रमण करते हुए दुकानदारों को नशे का सामान बच्चों को विक्रय न करने की सख्त हिदायत दी. भ्रमण करते हुए थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने पान दुकान संचालकों से सीधे तौर पर प्रश्न करते हुए कहा कि क्या आप इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट या फिर गोगो नामक कोई चीज बेचते हैं. अगर बेचते हैं तो उसको बेचना बंद करें और खासकर की बच्चों को किसी भी प्रकार का नशे का सामान ना दें. अगर शिकायत मिली तो फिर खैर नहीं.

आपको बता दें कि, युवाओं में बढ़ते नशे को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा अभियान चलाकर सभी थाना तथा चौकी प्रभारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण करते हुए पान दुकान के आसपास खड़े आवारागर्दी करते मिले युवकों को फटकार लगाई और उनकी तलाशी ली.

इस दौरान उन्होंने पान दुकान संचालकों से बच्चों को नशे का सामान विक्रय न करने की हिदायत भी दी. बातचीत करते हुए कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने कहा कि, कम उम्र के बच्चे गलत संगत में आकर नशे का रास्ता पकड़ लेते हैं और बाद में जब उनको इसकी आदत पड़ जाती है, तो वह अपनी ज़रूरतें पूरी करने के लिए अपराध करने से भी पीछे नहीं हटते.

इस दौरान कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के साथ थाने के एएसआई साहू, प्र आर राहुल सिंह, महेंद्र, आर दुर्गेश एनआरएस सीताराम भी मौजूद रहे.

Advertisements