कटनी: रोजगार सहायक ने साथियों के साथ मिलकर की मारपीट, विकास कार्यों को लेकर की गई थी शिकायत

 

Madhya Pradesh: कटनी के कुठला थाना क्षेत्र बिलहरी पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम घुड़हर में रोजगार सहायक एवं उसके अन्य साथियों द्वारा गांव के एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस मारपीट के दौरान घायल व्यक्ति के अलावा उनके परिवार के परिजन उनकी पत्नी सहित बच्चे भी घायल हुए है.

कटनी के ग्राम घुड़हर निवासी घायल शेख बिलाल मंसूरी ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम में होने वाले विकास कार्यों में हो रहे भाष्टाचार की उसने शिकायत 181 में दर्ज कराई गई थी. जिसकी जांच के लिए आज इंजीनियर की तीन सदस्यीय टीम गांव में आई थी। उसी दौरान शेख यूनुस रोजगार सहायक, शेख दाऊद शेख उस्मान, शेख शानू द्वारा शेख बिलाल मंसूरी, उसके पुत्र मोहम्मद शोएब पत्नी सलमा बेगम एवं बहु आसिया फरीन के साथ जमकर मारपीट की गई.

बताया गया है कि, चाकू से भी हमला किया गया है और वीडियो बनाने पर मोबाइल तोड़ दिए गए. घायल का अंजाम देने के बाद रोजगार सचिव सहित घटना को अंजाम देने वाले मौके से फरार हो गए घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए 108 एबुलेश से जिला अस्पताल लाया गया है, जहां सभी का उपचार चल रहा है.

वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement