कटनी : कांग्रेस के पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- हर वर्ग परेशान…नशे में मदमस्त है सरकार

कटनी : भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करने और सरकार को नींद से जगाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रदेश व्यापी विधानसभा घेराव आगामी 16 दिसंबर 2024 को राजधानी भोपाल में पर रखा गया. इसी को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री विधायक लखन घनघोरिया एवं कांग्रेस के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कटनी में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया.

 

कटनी पहुंचे लखन घनघोरिया ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश में लगातार चार बार सत्ता में रहने वाली भाजपा सरकार नशे में इतनी मदमस्त हो गई है की आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है. चाहे दलित हो, आदिवासी हो, महिलाएं हो, किसान हो या युवा हो सब भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से परेशान और हलाकान है. और महंगाई की मार से जूझकर पूरा जीवन संकट और संघर्ष से गुजार रहे है. गरीब, मध्यमवर्गीय परिवारों को दो जून की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है. बढ़ते अपराधों से प्रदेश में अराजकता का माहौल बना हुआ है. जिससे लोग भय और आतंक के साए में जी रहे हैं.

माताओं-बहनों की आबरू तार-तार हो रही हैं, फिर भी सरकार नींद में सोई हुई है कानून व्यवस्था ध्वस्त है और भाजपाई मदमस्त हैं,लखन घनघोरिया ने आरोप लगाते हुए कहा शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से वादा किया था कि वह उनकी आज दोगुनी करेंगे और खेती को लाभ का धंधा बनाएंगे ना तो उनकी आय दोगुनी हुई और ना ही खेती लाभ का धंधा बनी, उल्टे किसानों पर कर्ज का बोझ लाद दिया. किसानों को ना खाद दिया ना बिजली और ना ही पानी.

 

विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को झूठे सब्जबाग दिखाएं, अपने संकल्प पत्र में फिर एक बार किसानों को भ्रमित कर धान का 3100 रूपये और गेहूं का 2700 रुपए समर्थन मूल्य देने का वादा करके सरकार बना ली. लेकिन किसानों से किये वादों से पूरी तरह मुकर गई. उन्हें न तो धान का 3100 रूपये और न ही गेहूं का 2700 रुपए समर्थन दिया. जिससे किसान हमेशा ठगा ही गया. ना हुई किसानों की आय दोगुनी ना बना खेती लाभ का धंधा.

 

 

 

Advertisements
Advertisement