Vayam Bharat

कटनी: कोतवाली पुलिस की मेहनत रंग लाई, साल के अंत में दो परिवारों की लौटाई खुशियां, जानिए पूरा मामला

 

Advertisement

कटनी: थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा द्वारा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयावी हेतु विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है. इसी तारतम्य में माह अप्रैल-2024 एवं जुलाई-24 में अपने-अपने घरों से अचानक गुम हुई दो नाबालिग बालिकाओं के बारे में लगातार जानकारी एकत्रित कर जिन्हें कठिन परिश्रम के बाद दोनों बालिकाओं को ढूंढ निकाला और परिजनों के हवाले कर दिया है. दोनो बालिकाओं को उनके परिजन देख उनके आंखों में खुशी के अंशु दिखाई दिए. एक बालिका को कोतवाली पुलिस ने जिला सतना एवं दूसरी बालिका को कैमार जिला कटनी से सकुशल ढूंढने में सफलता प्राप्त हुई.

कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि 26 अप्रैल 2024 को खिरहनी फाटक कटनी निवासी उमा बाई चौधरी पति हनुमान प्रसाद चौधरी की नाबालिग लड़की उम्र 17 वर्ष अपने घर से अचानक बिना बताए चली गई थी. जिसकी रिपोर्ट थाना कोतवाली कटनी में करने पर रिपोर्ट दर्ज कर बालिका की तलाश शुरू कर दी थी. इसी प्रकार 06 जुलाई 2024 को भट्टा मोहल्ला कटनी निवासी पूजा बर्मन पति गणेश बर्मन की नाबालिग लड़की उम्र 17 वर्ष की स्कूल जाने का बोलकर गई थी जो स्कूल न पहुंचकर अचानक बिना बताए कहीं चली गई थी. जिसकी रिपोर्ट थाना कोतवाली कटनी में करने पर रिपोर्ट दर्ज कर इस बालिका की भी तलाशी में कोतवाली पुलिस जुट गई थी.

कोतवाली पुलिस नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे और हर संभव स्थानों पर पुलिस टीमों को भेजकर पता तलाश की जा रही थी. कई दिनों तक लगातार प्रयासों के बाद कोतवाली पुलिस को दोहरी सफलता हाथ लगी. जिसमें 01 बालिका को जिला सतना एवं दूसरी बालिका को कैमोर जिला कटनी से सकुशल दस्तयाब कर कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया.

पुलिस जांच में सामने आया कि, नाबालिग बालिकाएं घर से नाराज होकर चली गई थी. थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा बच्चियों व उनके माता-पिता को अपने समक्ष बुलाकर समझाईश दी गई, ताकि फिर ऐसी स्थिति निर्मित न हो. बच्चियों के माता-पिता ने बताया कि, जैसे-जैसे समय व्यतीत होता जा रहा था वैसे-वैसे बच्चियों के संबंध में चिंता बढ़ती ही जा रही थी परंतु कोतवाली पुलिस ने काफी मेहनत करके बच्चियों को सकुशल ढ़ूढ़कर हमारे परिवार में खुशियां लौटाई है, जिसके हम सदैव आभारी रहेगें.

Advertisements