कटनी: बरही नगर में निकली ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा, स्कूली बच्चों और कार्यकर्ताओं ने लगाए देशभक्ति के नारे

कटनी: जिले के विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक के मार्गदर्शन में बरही नगर मे आज विशाल जनसमुदाय के साथ देश के सम्मान में हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान् के अंतर्गत बरही नगर मे तिरंगा यात्रा पाठक बारातघर से निकलकर खितौली रोड़, सराफा मार्केट से मुख्यमार्ग होकर कमानिया गेट के पास बीच चौराहे मे भारत माता की आरती उपरान्त समापन किया गया. तिरंगा यात्रा को विधायक कार्यालय प्रभारी लालजी मिश्रा द्वारा पाठक बारात घर से ध्वज दिखाकर रवाना किया गया, जहां से यह यात्रा स्कूली बच्चो समेत भाजपा के जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओ के साथ बढ़ई मोहल्ले होते हुए चौंक बाजार तक भृमण कराया गया.

इस दौरान यात्रा में मौजूद सभी लोगों द्वारा अपने हाथों में तिरंगे लेकर वार्ड वासियों से हर घर तिरंगा फहराने का आवाहन किया गया. देश भक्ति के नारो के साथ वार्ड वासियों से 15 अगस्त को अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराने कि अपील की गई. गौरतलब है कि बरही भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश गुप्ता मण्डल महामंत्री पीडी ताम्रकार एवं कार्यक्रम प्रभारी सरमन सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि प्रेरणा से प्रारंभ हुआ घर घर तिरंगा नारा एक दो वर्षों में राष्ट्रभक्ति का महाअभियान बन चुका है. समस्त क्षेत्र वासियों व नगर वासियों से 15 अगस्त पर तिरंगा फहराकर राष्ट्र ध्वज के प्रति सम्मान कि भावना को प्रबल करने का आवाहन किया गया है.

दरअसल बरही मंडल अध्यक्ष डाक्टर जगदीश गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी का आभार ज्ञापित किया है. इस दौरान जगदीश गुप्ता मण्डल अध्यक्ष पीडी ताम्रकार मण्डल महामंत्री एवं कार्यक्रम संचालन कर्ता पीयूष अग्रवाल नगर पंचायत अध्यक्ष नवल चतुर्वेदी कार्यक्रम प्रभारी सरमन सोनी सहित नगर पंचायत बरही के अधिकारी-कर्मचारी समेत भारी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं कि उपस्थिति रही.

Advertisements