कटनी : जिले के बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुठिया मोहगवां के ताली नदी एक दर्दनाक हादसे का गवाह बनी. लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी उफान पर थी, इसी दौरान एक 55 से 60 वर्षीय व्यक्ति हल्के प्रजापति पानी के तेज बहाव में बह गया.बरही थाना प्रभारी शैलेन्द्र यादव के अनुसार, हल्के प्रजापति कल शाम बारिश के दौरान अपनी भैंसें चरा रहे थे.तभी एक भैंस बहाव में बहने लगी, जिसे बचाने के प्रयास में वे स्वयं नदी में उतर गए और तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए.
वही इस घटना की सूचना ग्राम पंचायत सरपंच कन्हैया विश्वकर्मा ने तत्काल बरही पुलिस को दी। पुलिस ने कल देर शाम से ही खोजबीन शुरू कर दी थी, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.कटनी से एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और ताली नदी से लेकर हलफल नदी व नदावन तक सर्च ऑपरेशन किया जा चुका है इसके अतिरिक्त छिंदहाई, पिपरिया और परसवारा चपना नदी में भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन अब तक लापता व्यक्ति का कोई पता नहीं चला है.
इस सम्बंध में थाना प्रभारी बरही शैलेंद्र यादव ने बताया कि हल्के प्रजापति ग्राम ताली के निवासी हैं और भैंस बचाते हुए पानी में बह गए। पुलिस, राजस्व अमला और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम लगातार तलाश में जुटी हुई है.