कटनी : केंद्रीय बजट पर कटनी के विधायक और युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ पत्रकारों ने दी अपनी-अपनी राय…..

 

Advertisement

कटनी : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पेश किया है. हालांकि यह बजट हर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. किसानों के लिए भी इस बजट में कई घोषणाएं की गई है. जिसके चलते कटनी जिले के वरिष्ठ पत्रकारों और भाजपा ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करते हुए किसान, माध्यम वर्ग के साथ महिलाओं के लिए यह बजट कैसा है और इस बजट से कितना फायदा होगा.

केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशु ने इसे प्रदेश के लिए घोर निराशाजनक किसान और मजदूर विरोधी बताया है।यह बजट में ऐसा प्रतीत होता है जैसे ये केंद्रीय बजट ना हो केवल बिहार प्रदेश का बजट हो. अंशु मिश्रा ने कहा है कि बजट में मध्य प्रदेश में उद्योग व्यापार व विकास के लिए कोई प्लान नहीं रखा गया.इससे मंहगाई तेजी से बढ़ेगी. बजट में अन्नदाता को कर्जदार बनाने की साजिश रची जा रही है. किसानों को लोन देने की बात हो रही है, अनुदान देने की नहीं। बजट में एमएसपी का जिक्र तक नहीं है।जबकि लंबे समय से किसान एमएसपी के लिए संघर्ष कर रहे है.

 

वही इस मामले जब कटनी जिले मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल से बात की गई तो उनका कहना था कि यह बजट आम जनता के साथ किसानों ओर महिलाओं के लिए बहुत अच्छा है इस बजट से हर वर्ग के लोगों को फायदा पहुंचेगा. वही जब इस बजट के मामले में कटनी जिले के वरिष्ठ पत्रकार सत्यदेव चतुर्वेदी से बात की गई तो उन्होंने ने कहा कि यह बजट पिछले बजट से मिलता जुलता बजट है इसमें सिर्फ व्यापारियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है और इस बजट में देखा गया कि महिलाओं को रोजगार चालू करने के जो लोन दिया जा रहा है वह बहुत अच्छा है. लेकिन पूरे बजट की बात की जाए तो वह पिछले बजट से मिलता जुलता बजट है.

Advertisements