Vayam Bharat

कटनी: आंगनबाड़ी में नन्हे बच्चों की हुई शादी, नाट्य रूपांतरण का सुंदर प्रस्तुति दे बच्चों ने बाल विवाह रोकने का दिया संदेश

 

Madhya Pradesh: कटनी जिले के मुड़वारा के मड़ई ग्राम स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में देवउठनी एकादशी तुलसी विवाह के अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों द्वारा बाल विवाह रोको अभियान के अंतर्गत बहुत ही सुंदर नाटक प्रस्तुत कर बाल विवाह रोको संदेश जन जागरूकता प्रचार प्रसार किया. भारत में बाल विवाह चिंता का विषय है। बाल विवाह किसी बच्चे को अच्छे स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा के अधिकार से वंचित करता है. ऐसा माना जाता है कि, कम उम्र में विवाह के कारण लड़कियों को हिंसा, दुर्व्यवहार और उत्पीड़न का अधिक सामना करना पड़ता है.

Advertisement

मड़ई ग्राम स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता रूपा बर्मन ने बताया कि उनके आंगनबाड़ी के सभी बच्चों ने बाल विवाह रोको अभियान के तहत आंगनबाड़ी में नाट्य रूपांतरण की सुंदर प्रस्तुति देते हुए, यह संदेश दिया कि कम उम्र में विवाह का लड़के और लड़कियों दोनों पर शारीरिक बौद्धिक, मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक प्रभाव पड़ता है, शिक्षा का अवसर कम हो जाता है और व्यक्तित्व विकास सही ढंग से नहीं हो पाता है. बाल विवाह से लड़के भी प्रभावित होते हैं, लेकिन यह एक ऐसा मुद्दा है जिसमें लड़कियां बड़ी संख्या में प्रभावित होती है. महिलाएं और बच्चों के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना 2005 में बाल विवाह को समाप्त करने का लक्ष्य शामिल है. बच्चों ने बाल विवाह के खिलाफ स्लोगन और नारे के साथ रैली भी निकाली.

स्कूल के शिक्षक चेतेंद्र सिंह, अशोक गुप्ता, गंगा बर्मन एवं कार्यकर्ता रूपा बर्मन, प्रेमवती बर्मन, दिव्या भूमिया, सुमित्रा, अन्य पालक की उपस्थिति रही.

Advertisements