कटनी: मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा- जो लोग चोरी चुपके डुबकी लगा रहे हैं उनके पक्ष में वह नहीं हैं…

 

Madhya Pradesh: कटनी में जैन समाज द्वारा आयोजित पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं गजरथ महोत्सव में शामिल होने केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का कटनी आगमन हुआ. उन्होंने झुरही स्थित चेतनोदय तीर्थ स्थल पहुंचकर मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज को श्रीफल चढ़ाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया. वहीं पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि, इस भव्य आयोजन में शामिल होकर मुनि श्रीं का आशीर्वाद का अवसर मिला इसके लिए स्वय का धन्य मानता हूं. उन्होंने कहा आप सभी सौभाग्यशाली है जो इस पावनतीर्थ में हो रहे समागम के साक्षी बने. वही भारत देश में सनातन धर्म को आगे बढ़ाने और दुनिया को दिशा देने के लिए कोई और दूसरा रस्ता नहीं है.

कटनी पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में एमपी सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि लोग हिंसा और ताकत के बल पर अपना विस्तार करना चाह रहे भारत की धरती में पैदा हुआ कोई धर्म ऐसा नहीं है, जो शस्त्र लेकर समर्थ की दम पर कभी अधिपत्य स्थापित करना चाहा हो वह सदैव सत्य और अहिंसा की मार्ग पर चलने की राह देता है. वसुधैव कुटुंबकम का नारा देने वाले कोई लीडर है तो हम है, यदि दुनिया में शांति स्थापित होनी है तो यही विचार यही धर्म यही पूजा यही पद्धतियां यही दुनिया को शांति दे सकती है. वही प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के बारे में विपक्ष द्वारा की जा रही टिप्पणियों के बारे में कहा कि जो लोग नहा के आ रहे है.

उनसे पूछिए वहां जाने का कष्ट बढ़ा रहता है 12-12 घंटे लबे जाम में फंसे रहते है, लेकिन गंगा में डुबकी लगाकर लौटते है और जब उनसे पूछा जाता है तो वह उस प्रतिक्रिया के साथ है, बाकी लोगों की प्रतिक्रिया के साथ नहीं है जो चोरी छुपके डुबकी मार देते है उनपर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते.

Advertisements
Advertisement