कटनी के माधव नगर के युवा व्यापारी के साथ हुई मारपीट लूट और शहर की छीनी हुई अमन शांति को लेकर मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल के निवास के सामने कटनी के समस्त व्यापारियों मंडलो ने एक जुट होकर विरोध प्रदर्शन किया. सभी ने अपनी अपनी पीड़ा को प्रकट किया. जिसमे विधायक संदीप जायसवाल ने कटनी पुलिस अधिकारियों के सामने तीखे सवालों का प्रहार किया गया. वही कटनी में बढ़ रहे अपराधों के पीछे खुद को भी दोषी ठहराते हुए कहा कि शहर की जनता ओर व्यापारी अपने बच्चों को सट्टा से दूर रखे और अपराधियों द्वारा मांगी गई फिरौती को न दे और सभी एक जुट हो अपराधियों का सामना करे वह खुद उनके साथ खड़े मिलेंगे.
30 जनवरी की रात्रि माधवनगर निवासी युवा व्यासाई राकेश मोटवानी को कोतवाली थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर अपराधी राहुल बिहारी के साथियों ने एक साथ जानलेवा हमला करते हुए कीमती समान लेकर फरार हो गए थे. जिसके दूसरे दिन माधवनगर के रहवासी और व्यारियों ने काम बंद कर धरने पर बैठ गए थे. लामबंद हुए सभी व्यापारियों का समर्थन करने पहुंचे बीजेपी के मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल पहुंचे और जमकर पुलिस को फटकार लगाते हुए पांच दिन के अंदर सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए यह चेतावनी भी दी थी. यदि जल्द ही अपराधी नहीं पकड़े जाते तो वह पांचवें दिन से अनिश्चित कालीन पूरा कटनी शहर बंद रखेंगे. इन पांच दिनों में कटनी पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल बिहारी सहित अन्य 3 आरोपियों को पकड़ लिया और फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. लेकिन पांचवें दिन विधायक संदीप जायसवाल ने अपने घर के बाहर एक विशाल जनता का दरबार लगाया जिसमें शहर के हजारों व्यापारी और कई संघ के लोग पहुंचे और शहर में बढ़ रहे अपराधों के बारे में जिक्र किया.
इस दरबार में कटनी जिले के पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन एडिशनल एसपी,ओर सीएसपी के साथ पहुंचे जहां हजारों को संख्या में एकत्रित व्यापारियों और शहर की जनता के सामने जिले में पढ़ रहे अपराधों को गिनवाया और शहर में राहुल बिहारी की दहशत से अवगत करते हुए कहा कि यदि जिले में इसी तरह चलता रहा तो एक राहुल बिहारी तो अरेस्ट हो चुका है. लेकिन आने वाले समय में कई राहुल बिहारी पैदा होंगे. जिले के हर थाना क्षेत्र में स्मैक, गांजा, अवैध उत्खनन जिसमे खुद जिले का कुख्यात अपराधी राहुल बिहारी में पीछे कुछ माह से शामिल है जिसका विरोध करने पर उनके द्वारा उन्हें मरने की धमकी तक दी जाती है. इस सभी समस्याओं से पुलिस अधीक्षक से अवगत कराते हुए कहा कि शहर में अपराधियों कमी लाने का प्रयास जारी रहे ओर अपराधियों को संरक्षण देने वालो पर कार्यवाही जरूर करे.
वही कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने जनता के सामने कहा कि युवा व्यापारी से हुई मारपीट के मामले में मुख्य राहुल बिहारी समेत अन्य तीन आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया और जल्द भी अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी.