Madhya Pradesh: कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में 1 नवम्बर की दरमियानी रात को सूचना प्राप्त हुई कि, घुघरी रोड की तलेया के पास मरघटाई के पास एक अज्ञात व्यक्ति मृत खून से लथपथ पड़ा हुआ है और आसपास खून के निशान है,साथ- साथ ही मृतक को जिन्दा जलाकर हत्या करने का मामला है. पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी, और इस मामले में 4 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है, वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है.
कटनी एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि, 1 नवम्बर की दरमियानी रात एक व्यक्ति का शव अधजली अवस्था में मिला, जिसके सिर को पत्थर से कुचला गया था और चारों ओर खून ही खून था. मौके पर पहुंची स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी. मृतक की पहचान संदीप यादव पिता महेन्द्र प्रताप यादव उम्र 30 साल निवासी सलैया थाना असपुर देवसरा जाला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई, जो वर्तमान में जौनपुर में रहता था. जहां इसकी ऑटोपार्ट्स की दुकान थी. जिसमें यह गाड़ी सुधारने का काम करता था.
वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच के दौरान अरेस्ट हुए आरोपियों से पृथक पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि, इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड दीपक यादव है जो जौनपुर का रहने वाला है और मृतक संदीप यादव का खास दोस्त भी था. इसके मृतक की पत्नी से विगत एकदो सालों से अवैध संबंध थे एवं संदीप यादव को यह बात पता चल गई थी. साथ ही मृतक संदीप यादव अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था. साथ ही आरोपी दीपक यादव ने मृतक संदीप यादव को दुकान खोलने के लिए पैसे उधार दिए थे, जो वह नहीं चुका रहा था और अपनी पत्नी-बच्चों का भी खाना खर्चा नहीं दे रहा था. चूंकि दीपक यादव मृतक की पत्नी से अत्यंत प्रेम करता था. इसलिए उसे यह सब सहन नहीं हुआ और उसने यह बात अपने मित्र सत्येंद्र यादव को बताई और कुछ उपाय करने का प्लान किया. आरोपी सत्येंद्र यादव एक आदतन आरोपी है, जो चोरी एवं अवैध शस्त्रों के मामले में अन्य थाना क्षेत्र में पकड़ा गया है, जिसकी अभी तलाश की जा रही है.
आरोपी सत्येंद्र यादव और दीपक यादव ने मिलकर इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने के लिए मृतक को मारने की योजना बनाई और धनतेरस के पूर्व स्लीमनाबाद क्षेत्र में आकर रेकी की थी और अभिषेक यादव के यहां रुके भी थे. इस योजना में दीपक यादव ने सत्येंद्र यादव को 1 लाख रुपए देने की बातचीत की, जिसमें से 10 हजार रुपए एडवांस सत्येंद्र यादव को दे चुका था. आरोपी संदीप यादव का चचेरा भाई अभिषेक यादव घुघरी में रहता है और संदीप यादव का विगत कई वर्षों से यहां आना-जाना है, जिस वजह से वह इस क्षेत्र से परिचित था. रेकी करने के बाद सत्येंद्र यादव ने अपने अन्य साथियों आनंद यादव, विधि उल्लंघनकारी बालक एवं चचेरे भाई अभिषेक यादव को इस कार्य हेतु अपनी टीम में लालच देकर शामिल किया था. जिसमें से अभी एक आरोपी फरार है, जिसे जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा.
बाइट – अभिजीत रंजन – कटनी एसपी