कटनी: सारनाथ एक्सप्रेस का रूट अचानक बदलने से यात्रियों में हड़कंप, प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु हुए परेशान

 

Advertisement

कटनी : दुर्ग से चलकर कटनी जंक्शन होते हुए प्रयागराज के रास्ते बनारस होते हुए छपरा जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस के यात्री उस समय हैरान रह गए जब सारनाथ एक्सप्रेस कटनी मुख्य रेलवे स्टेशन जाने की बजाय मुड़वारा रेलवे स्टेशन पहुंच गई. जिन्होंने तड़के आए मोबाइल पर मैसेज को चेक किया वह तो कुछ समझ भी पाए लेकिन जिन्होंने मैसेज नहीं चेक किया वे बेहद आश्चर्य में थे.उससे भी अधिक यात्री तब परेशान हो गए जब उन्हें पता चला कि सारनाथ एक्सप्रेस अब प्रयागराज की ओर नहीं जाएगी.

ट्रेन में प्रयागराज जाने के लिए छत्तीसगढ़ से आए हजारों श्रद्धालु भड़क गए और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया और ट्रेन की चैन खींच ट्रेन को आगे नहीं बढ़ाने दिया. यह हंगामा करीबन आधा घंटे तक चला और रेल प्रशासन ने ट्रेन के डिसेबल कल ट्रेन को डायवर्ड रूट पर रवाना कर दिया वही ट्रेन से उतारे हजारों यात्री को कटनी जंक्शन के लिए रवाना कर दिया गया है जहां पर यात्री बेहद ही परेशान दिखे.

 

यह हंगामा करीबन आधा घंटे तक चला और रेल प्रशासन ने ट्रेन के डिसेबल कल ट्रेन को डायवर्ड रूट पर रवाना कर दिया वही ट्रेन से उतारे हजारों यात्री को कटनी जंक्शन के लिए रवाना कर दिया गया है. जहां पर यात्री बेहद ही परेशान दिखे.मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बना था और लोग नारेबाजी कर रहे थे इसी बीच ट्रेन को ग्रीन सिग्नल दे दिया गया, लेकिन यात्रियों ने जंजीर खींचते हुए ट्रेन रोक दी.

बताया जाता है कि प्रयागराज में भीड़ की वजह से सारनाथ एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया, जिससे यात्री खासे परेशान हुए। मैसेज आने के बाद सारनाथ एक्सप्रेस से प्रयागराज की यात्रा करने वाले यात्री परेशान हो गए उन्हें कुछ समझ में नहीं आया कि क्या करें। सुबह 8 बजे मुड़वारा स्टेशन में जैसे ही सारनाथ एक्सप्रेस पहुंची वैसे ही यात्रियों को कई तरह की परेशानियों के सामना करना पड़ा.

 

बताया जाता है कि अचानक सारनाथ एक्सप्रेस का रूट परिवर्तित किए जाने के कारण प्रयागराज जाने के लिए बैठे छत्तीसगढ़ के हजारों श्रद्धालु बौखला गए और वे मुड़वारा में ही उतरकर किसी अन्य ट्रेन से प्रयागराज जाने के लिए विवश हो गए. सारनाथ एक्सप्रेस का अचानक रूट परिवर्तित क्यों किया गया फिलहाल इस संबंध में रेल प्रबंधन ने कोई अधिकृत जानकारी प्रदान नहीं की है. लेकिन आज इस घटनाक्रम ने हजारों लोगों के लिए परेशानी अवश्य बढ़ा दी.

 

Advertisements