कटनी: विजयराघवगढ़ एसडीएम महेश मंडलोई ने ग्राम इटौरा और इटमा के हल्का पटवारी रघुवीर शरण सिंह को बिना सूचना अपने कर्तव्य स्थल से गैरहाजिर पाए जाने पर निलंबित कर दिया है।
Advertisement
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पटवारी को अनुपस्थित पाया और ग्रामीणों से बातचीत की तो पता चला कि उनकी गैरमौजूदगी के कारण गरीब, मजदूर और किसान अपनी समस्याओं के समाधान के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। कॉल करने पर भी पटवारी ने फोन नहीं उठाया।
इसके बाद एसडीएम ने पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया, लेकिन न तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब दिया और न ही साप्ताहिक समीक्षा बैठक में शामिल हुए। इसी आधार पर सिविल सेवा नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
Advertisements