Left Banner
Right Banner

कटनी: ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की धमाचौकड़ी के खिलाफ पुलिस का एक्शन

 

Madhya Pradesh: कटनी शहर में धमाचौकड़ी मचाने वाले ऑटो और ई रिक्शा चालकों के खिलाफ आज शाम कोतवाली और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. कटनी में लगातार ई रिक्शा की तादात बढ़ते जा रहे है और इसकी संख्या लगातार बढ़ने के चलते हर गली चौराहे पर ई रिक्शा ही दिखाई दे रहे है और इनके रूट भी निर्धारित नहीं है. जिसके चलते शहर में आए जाम की स्थिति निर्मित होती है और आए दिन एक्सीडेंट की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है.

इस समस्या को देखते हुए कटनी एसपी अभिजीत इस ई रिक्शा चालकों पर कार्यवाही करने के आदेश दिए जिस पर ट्रैफिक पुलिस प्रभारी राहुल पांडे अपने स्टॉप के साथ कोतवाली तिराहे ओर मिशन चौक पर सभी ई रिक्शा चालकों को रोक रोक कार्यवाही की. इस कार्यवाही के दौरान कोतवाली पुलिस बल भी साथ दिखाई दी। सभी ई रिक्शा चालकों को सख्त हिदायत दी है कि, यदि वह अपने निर्धारित रूट पर न चल किसी दूसरे रूट में दिखाई दिए तो उनपर सख्त कार्यवाही की जाएगी.

ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो और ई रिक्शा चालकों के दस्तावेज की भी जांच की और उन्हें नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी. इस दौरान थाना परिसर में ऑटो और ई- रिक्शा चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई.

Advertisements
Advertisement