Vayam Bharat

कटनी: फायरिंग की झूठी सूचना देकर आतंक फैलाने वाले पर पुलिस ने की कार्यवाही, जानिए पूरा मामला

 

Advertisement

Madhya Pradesh: कटनी में फायरिंग की झूठी सूचना देकर आतंक फैलाने वाले पर माधव नगर पुलिस ने की कार्यवाही, व्यापारियों को डराने का कर रहा था प्रयास, कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजित कुमार रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी माधव नगर निरीक्षक अनूप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत सक्रिय हुई और फायरिंग जैसी खबर को तत्परता से लेकर जाँच पड़ताल कर  झूठी खबर देने वाले पर कानूनी कार्यवाही की गई.

गत 27 अक्टूबर 2024 को सायं करीब 5:45 बजे कटनी पुलिस कंट्रोल रूम को फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई, जिससे क्षेत्र में भय और अफरा तफरी न बने इस तत्काल सूचना थाना प्रभारी माधव नगर को दी गई, जिस पर अतिशीघ्र ही पंचायत चौराहा समदड़िया बिल्डिंग सूचना देने वाले के पास पहुंचने पर पाया गया कि सुरेंद्र अहिरवार नामक व्यक्ति, जो दिव्यांग है, शराब के नशे में उत्पात मचा रहा था. जिसे स्थानीय दुकानदार द्वारा शराब के नशे में होने के कारण उसे वहा बैठने से मना करने पर, उसने गुस्से में फायरिंग की झूठी अफवाह फैला दी, जिससे आसपास के लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया. जाँच में यह भी सामने आया कि सुरेंद्र अहिरवार (दिव्यांग) पर पहले भी छेड़छाड़, मारपीट जैसी घटनाओं के मामले दर्ज हैं और स्थानीय लोगों ने भी शराब के नशे में उसके द्वारा हंगामा करने की शिकायतें दी जाती रही हैं. चूंकि वह दिव्यांग व्यक्ति है जिससे उसे सहानुभूति का लाभ मिल रहा था, जिसका फायदा उठाते हुए अनावश्यक लोगों को परेशान कर स्वयं ही शिकायत कर आम जनों को परेशान कर रहा है.

Advertisements