कटनी एसपी का बड़ा एक्शन: लूट की घटना पर नकेल कसने के लिए अपराधियों के डेरे पर दी दबिश, मचा हड़कंप

Madhya Pradesh: कटनी जिले में हाल ही में नेशनल हाईवे में हो रहे अपराधों में अंकुश लगाने तथा वारदातों को बेनकाब करने हेतु गत रात्रि कटनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस कप्तान द्वारा गठित 15 टीमों ने पारधियों की डेरो में दबिश दी. पारदी क्षेत्र की कटनी पुलिस के 215 पुलिस जवानों द्वारा चारों ओर से घेराबंदी की. क्षेत्र में हर गतिविधि पर ड्रोन की चार टीमों द्वारा सतत निगरानी रखी गई.

थाना प्रभारियो सहित गठित टीमों ने पारधी क्षेत्र ग्राम हरदुआ, खिरहनी, बहिरघटा, चपना, दड़ोरी, धौरा, छिंदिया टोला, हीरापुर में एक साथ दबिश दी जिससे क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. कार्यवाही के दौरान 01 आरोपी एवं 12 संदेहियों को पुलिस हिरासत में लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों से अपराधों में प्रयुक्त होने वाली 20 नग धारदार चाकू, छुरा, लूट एवं ठगी में प्रयोग किया जाने वाला 190 फर्जी गोल्ड बिस्किट, गांजा की तस्करी में उपयोग होने वाला 15 किलो अवैध गांजा, एवं 26 लग्जरी रेसर मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

आरोपियों से सघन पूछताछ की जा रही है.

Advertisements
Advertisement