Vayam Bharat

कटनी: ABVP के प्रांत अधिवेशन में शामिल हुए प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, पुष्प फेंक किया स्वागत…

 

Advertisement

कटनी :  जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रांत का 57वा प्रांत अधिवेशन 29 से 31 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है. अधिवेशन में प्रांत के प्रत्येक जिलों का प्रतिनिधित्व और इसके माध्यम से छात्र, छात्राएं, प्राध्यापक वर्ग देश की वर्तमान स्थिति से लेकर शिक्षा व्यवस्था पर सामूहिक चिंतन कर रहे है. वही इस अधिवेश में शोभा यात्रा में शामिल हो यात्रा का स्वागत खजुराहो के सांसद वी डी शर्मा ने पुष्पों की बारिश कर किया.

 

सांसद वी डी शर्मा ने कहा कि स्वभाग्य की बात है कि जहां से प्रशिक्षित होकर आज इस स्थान पर खड़ा हूं, उस दुनिया के सबसे बड़े छात्र संगठन एबीवीपी छात्र संगठन का प्रदेश का प्रांत अधिवेशन हो रहा है और शोभा यात्रा ओर खुला मंच में वह शामिल होने और कटनी में आए काई जिले आए प्रतिनिधि उन्हें स्वागत करने का मौके मिला है और ये आनन्द के छड़ है. वही पत्रकारों के सवाल की दिल्ली में होने वाली बैठक में क्या युवा पीढ़ी को इस बार मौका दिया जाएगा.इस सवालों का जवाब देते हुए सांसद वी डी शर्मा ने कहा कि दिल्ली में संगठन की लास्ट बैठक हो चुकी है और जिले के निर्वाचन और बहुत जल्द ही प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न होने वाले है.

कटनी जिले में होने वाले 57वा प्रांत अधिवेशन 29 से 31 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है. इसमें शैक्षणिक परिदृश्य और वर्तमान परिदृश्य पर प्रस्ताव पारित करते हुए एक सकारात्मक पहल की जा रही है और आगे बढ़ने का प्रयास किया जा रहा है. कटनी में यह अधिवेशन 13 साल के बाद आयोजित हो रहा है. इस अधिवेशन में एक हजार छात्र शामिल हुए है.

 

29 दिसंबर को अधिवेशन का विधिवत उद्घाटन हो गया है. 30 दिसंबर यानि आज के दिन एक शोभायात्रा और खुले अधिवेशन का आयोजन किया गया. जिसमें शामिल होने और शोभा यात्रा का स्वागत करने खजुराहो के सांसद वी डी शर्मा पहुंचे. वही सासंद वी डी शर्मा से पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल की दिल्ली में होने वाली बैठक में क्या युवा पीढ़ी को इस बार मौका दिया जाएगा.इस सवालों का जवाब देते हुए सांसद वी डी शर्मा ने कहा कि दिल्ली में संगठन की लास्ट बैठक हो चुकी है और जिले के निर्वाचन और बहुत जल्द ही प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न होने वाले है.

Advertisements